जब भी कोइ दोस्त पूंछता है हमसें भाभी कैसी है
दिल की घड़कनें रुक जाती है और जूबान पे एक ही सवाल आता है
कौन सी

सेवा सभी की करना मगर आशा किसी से भी ना रखना
क्योंकि सेवा का वास्तविक मूल्य भगवान् ही दे सकते हैं इंसान नहीं

मेरे दिल्ल की उम्मीद का जरा सा होंशला तो
देखो यारो.. !
.
उम्र भर की इन्तजार की बात कर रहा जिसको
अहसास तक नही

ना इंतज़ार करवाओ हमें इतना के वक़्त के फासले पर अफ़सोस हो जाए
क्या पता कल लौट के आओ तुम और हम सदा के लिए खामोश हो

मैंने पूछ लिया क्यों इतना दर्द दिया कमबख़्त तूने
वो हँसी और बोली मैं ज़िंदगी हूँ पगले तुझे जीना सिखा रही थी

कब्र से मेरी लिपट क़र इस शिद्द्दत से किया गुनाह कबुल अपना
कि आसपास के मुरदे भी तडप उठै उसके हाथो कत्ल होने को

कश्ती मुहब्बत की ,वो पतवार दुर ले जाकर बैठा हे .....
हम परिदें मुहब्बत के किनारे पर हे वो बीच सागर मे बैठा हे 💞💞💞💞

आज किसी की दुआ की कमी है, तभी तो हमारी आँखों में नमी है, कोई तो है जो भूल गया हमें,पर हमारे दिल में उसकी जगह वही है......♡

मेरा वजूद नहीं किसी तलवार और तख़्त ओ ताज का मोहताज
में अपने हुनर और होंठो की हंसी से लोगो के दिल पे राज करता हैं

एक ‪#‎छोरी‬ मुझसे बोली
एक तो तू ‪#‎Smart_Handsome‬ होके भी
‪#‎Single‬ क्यू है
मेंने भी बोल दिया 😇
‪#‎संस्कार_पगली_संस्कार‬ 😛

अपनों से करके किनारा राह के मुसाफिरों को अपना कहने वाला
मुड़ के आएगा जिस दिन बिखर चुका होगा तेरे अपनों का मेला

युँ न आजमाया करो मेरी दोस्ती-ए-वफा को साहिबां
चाहे जिस तराजू में तौलकर देख लो पलड़ा अपनी ओर ही झुकता नज़र आएगा

मयखाने में बैठकर कोन कितनी पी गया ये तो मयखाना ही जाने
मगर मयखाना कितने घरों को पी गया ये खुद मयखाना भी ना जाने

ये रात में मोटरसाइकील के पीछे कुत्ते ऐसे तेजी से भागते हैं
जैसे अगले चौराहे पे 2 झापड़ मार के गाडी छीन ही लेंगे

एक लम्हें में ही दम तोड़ गये सारे अहसास ए अल्फाज़
जब उसने कहा हाँ तुम अच्छे तो लगते हो पर तुमसे मोहब्बत नहीं है