महक होती तो तितलियाँ जरूर आती,
कोई रोता तो सिसकियाँ जरूर आती,
कहने को तो लोग मुझे बुहत याद करते है,
मगर याद करते तो हिचकियाँ जरूर आती..!!

आँसू न होते तो आँखेँ इतनी सुंदर न होती
दर्द न होता तो खुशी की कोई कीमत न होती
अगर मिल जाता कोई चाहने तो दुनिया मेँ ऊपर वाले जरुरत न होती

एक दुआ मांगते है हम अपने भगवान से; चाहते है आपकी ख़ुशी पूरे इमान से; सब हसरतें पूरी हो आपकी और; आप मुस्कुराते रहें दिलों-जान से। शुभ दीपावली!

सुहाना मौसम ओर हवा मे नमी होगी
आशुंओ की बहती नदी होगी
मिलना तो हम तब भी चाहेगे आपसे
जब आपके पास वक्त
और हमारे पास सासों कि कमी होगी

किस हद तक जाना है ये कौन जानता है
किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है
दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो
किस रोज़ बिछड जाना है ये कौन जानता है

जिसे चाहा काश वो हमारा होता
मेरी खुवाहिशों का भी कोई किनारा होता
ये सोच कर मैंने उस को रोका नहीं
दूर ही क्यों जाता अगर वो हमारा होता

प्यार में कोई तो दिल तोड़ देता है; दोस्ती में कोई तो भरोसा तोड़ देता है; ज़िंदगी जीना तो कोई ग़ुलाब से सीखे; जो खुद टूट कर दो दिलों को जोड़ देता है।

बनती है अगर बात तो बांट लो हर ख़ुशी; गम न ज़ाहिर करो तुम किसी से कभी; दिल की गहराई में गम छुपाते रहो; चार दिन की जिंदगी में सदा मुस्कुराते रहो!

लोग अपना बना के छोड़ देते हैं
अपनों से रिशता तोड़ कर गैरों से जोड़ लेते हैं
हम तो एक फूल ना तोड़ सके
नाजाने लोग दिल कैसे तोड़ देते हैं

बेचैन बहुत फिरना घबराये हुए रहना; इक आग से जज्बों की भड़काए हुए रहना; आदत ही बना ली है तुम ने तो मुनीर अपनी; जिस शहर में भी रहना उकताए हुए रहना!

मेरी मोहब्बत मेरे दिल की गफलत थी
मैं बेसबब ही उम्र भर तुझे कोसता रहा
आखिर ये बेवफाई और वफ़ा क्या है
तेरे जाने के बाद देर तक सोचता रहा

एक दिन जब मेरी सांस बंद हो जाएगी
मत सोचना की चाहत कम हो जाएगी
फ़र्क सिर्फ़ इतना होगा आज हम आपको याद करते हैं
कल मेरी याद आपको रुलाएगी.

जब मिलेगी कभी तो बुलाऊँगा उसे दिल के जख्म भी दिखाऊँगा उसे
उसकी ये तमन्ना भी पूरी करूँगा मैं
जब आखिरी साँस आऐगी उसे बाद भूल जाऊँगा उसे

ना जीने की खुशी ना मरने का गम
बस तुमसे मिलने की दुआ करते है हम
जीतें है इस आस पर एक दिन तुम आओगे
मरते इसलिए नहीं क्युँकी अकेले रह जाओगे

ना जीने की खुशी ना मरने का गम
बस तुमसे मिलने की दुआ करते है हम
जीतें है इस आस पर एक दिन तुम आओगे
मरते इसलिए नहीं क्युँकी अकेले रह जाओगे