सोचे बिन समझे जतन करता ही जाता हूँ
तेरी जिद सर आँखों पर रख के निभाता हूँ
भगवान है कहाँ रे तू ऐ खुदा है कहाँ रे तू
er kasz

जिंदगी दो चीजो पे चलती है दुश्मनी ऒर प्यार
दुश्मनी एसी करो कि दुनिया देखती जाए ओर प्यार ऐसा करो कि दुनिया जलती जाए

भुलाना आपको ना आसान होगा
भुले जो आपको वो नादान होगा
आप बसते हो दिल में हमारे
आप हमें ना भुलें ये आपका ऐहसान होगा

वो छोड़ के गए हमें; न जाने उनकी क्या मजबूरी थी; खुदा ने कहा इसमें उनका कोई कसूर नहीं; ये कहानी तो मैंने लिखी ही अधूरी थी।

फ्रूटी में कीड़े
कोल्ड्रिंक में सांप
मैग्गी में सीसा
साला दारू के आलावा किसी पे भरोसा रहा ही नहीं अब तो😝😝 🍷🍷🍷

सच्चा प्यार ईश्वर कि तरह होता है,
जिसके बारे में बातें तो सभी करते हैं
लेकिन महसूस कुछ ही
लोगों ने किया होता है।

महफ़िल ना सही तन्हाई तो मिलती है; मिलें ना सही जुदाई तो मिलती है; प्यार में कुछ नहीं मिलता; वफ़ा ना सही बेवफ़ाई तो मिलती है।

प्यार गुनाह है तो होने ना देना प्यार खुदा है तो
खोने ना देना करते हो प्यार जब किसी से तो कभी
उस प्यार को रोने ना देना

लगाया है जो दाग तूने हमें बेवफ़ा सनम; हाय मेरी पाक मुहब्बत पर; लगाये बैठे हैं इसे अपने सीने से हम; प्यार की निशानी समझ कर।

बादल गरजा मगर बरसात नहीं आई
दिल घड्का मगर आवाज नहीं आई
पूरा दिल गुजरने को है दोस्त
क्या एक बार भी मेरी याद नहीं आई

तेरे इश्क़ ने दिया सुकून इतना; कि तेरे बाद कोई अच्छा न लगे; तुझे करनी है बेवफाई तो इस अदा से कर; कि तेरे बाद कोई बेवफ़ा न लगे।

वफ़ा के नाम से वोह अनजान थे! किसी की बेवफाई से शायद परेशान थे! हमने वफ़ा देनी चाही तो पता चला! हम खुद बेवफा के नाम से बदनाम थे!

जाते वक्त बहोत गुरूर से कहा था उसने....
"तुम जैसे हजार मिलेंगे"
मैंने मुस्कुरा कर कहा.... " मुझ जैसे
की ही तलाश क्यों..?? "

बरसात आये तो ज़मीन गीली न हो धूप आये तो सरसों पीली न हो
ए दोस्त तूने यह कैसे सोच लिया कि तेरी याद आये और पलकें गीली न हों

उसने पूछा सबसे ज्यादा क्या पसंद है उसे मैं बहुत देर तक देखता रहा
बस ये सोचकर कि खुद जवाब होकर उसने सवाल क्यूँ किया
Er kasz