सभी नगमे साज़ में गाए नहीं जाते; सभी लोग महफ़िल में बुलाए नहीं जाते; कुछ पास रहकर भी याद नहीं आते; कुछ दूर रहकर भी भुलाए नहीं जाते।

देख ज़रा नाराज़ है कोई शख्स तेरे जाने से; हो सके तो लौट आ किसी बहाने से; तू लाख ख़फ़ा सही पर एक बार तो देख; कोई टूट गया है तेरे दूर जाने से।

दूरियां होते हुए भी सफ़र वही रहेगा; दूर होते हुए भी दोस्ताना वही रहेगा; बहुत मुश्किल है ये सफ़र जिंदगी का; अगर आपका साथ होगा तो एहसास वही रहेगा।

अपनी बेबसी पर आज रोना आया; दूसरों को क्या मैंने तो अपनों को भी आजमाया; हर दोस्त की तन्हाई हमेशा दूर की मैंने; लेकिन खुद को हर मोड़ पर हमेशा अकेला पाया।

ना दूर मुझसे जाया करो दिल तड़प जाता है; हमेशा तेरे ख्यालों में दिन गुज़र जाता है; दिल ने एक सवाल पूछा था तुमसे; क्या दूर रह कर तुम्हें भी मेरा ख्याल आता है।

ना दूर हमसे जाया करो दिल तड़प जाता है; आपके ख्यालों में ही हमारा दिन गुज़र जाता है; पूछता है यह दिल एक सवाल आपसे; कि क्या दूर रहकर भी आपको हमारा ख्याल आता है।

सितारों को गिन कर दिखाना मुश्किल होता है; किस्मत में जो लिखा हो उसे मिटाना मुश्किल है; हमें आपकी ज़रूरत हो या ना हो; पर अहमियत आपकी लफ़्ज़ों में जताना मुश्किल है।