आज सुबह सूरज बिलकुल आप जैसा निकला; बिलकुल वही ख़ूबसूरती लिए; वही नूर; वही गुरुर; वही सुरूर; और वही आपकी तरह हमसे कोसो (बहुत) दूर। सुप्रभात!

तुम जिसे चाहो अपना अंदाज़ दे देना; हक़ इतना सा मुझे आज दे देना; नज़रें दुनियां की जब तुम्हें तन्हा छोड़ दें; बस उस मोड़ पर मुझे एक आवाज़ दे देना।

रात ने चादर समेट ली है; सूरज ने किरणे बिखेर दी है; चलो उठो और शुक्रिया करो अपने भगवान का; जिसने हमें ये प्यारी सी सुबह दी है। गुड मॉर्निंग!

इस ताज़ी हवा में फूलों की महक हो; पहली किरण में चिड़ियों की चहक हो; जब भी खोलो आप अपनी पलकें; उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो। गुड मॉर्निंग!

एक नई सी सुबह चुरा के लाए हैं; दिल में एक नया एहसास भरने आए हैं; नींद की ख़ामोशी में जो लिपटे हुए हैं; उन्हें प्यार से जगाने आए हैं! सुप्रभात!

सवेरे सवेरे हो खुशियों का मेला; न लोगों की परवाह न दुनिया का झमेला; पंछियो का संगीत हो और मौसम अलबेला; मुबारक हो आपको ये ख़ूबसूरत सवेरा।

सूरज के बिना सुबह नहीं होती; चाँद के बिना रात नहीं होती; बादल के बिना बरसात नहीं होती; आपकी याद के बिना दिन की शुरुआत नहीं होती। सुप्रभात!

समय की धारा में सब कुछ बह जाता है रह जाती हैं केवल मधुर स्मृतियाँ
दूसरों के मन में अपने लिए मधुर स्मृतियाँ बनाना ही जीवन लक्ष्य हो
Ek Musafi

इस नयी सुबह का यह नया सवेरा; सूरज की किरणों संग है हवाओं का बसेरा; आसमान में है खिला सूरज का चेहरा; मुबारक हो आपको हसीन यह सवेरा। सुप्रभात!

सुबह का मौसम और आपकी याद; हलकी सी ठंडक और चाय की प्यास; यारों की यारी और यारी की मिठास; शुरू कीजिए अपना दिन मेरी सुप्रभात के साथ। सुप्रभात!

इस नयी सुबह का यह नया सवेरा; सूरज की किरणों संग है हवाओं का बसेरा; आसमान में है खिला सूरज का चेहरा; मुबारक हो आपको हसीन यह सवेरा। सुप्रभात!

आपकी ज़िंदगी में कभी गम ना हो; आपकी आँखें कभी आंसुओं से नम ना हो; मिले आपको ज़िंदगी में सारी खुशियाँ; भले ही उस ख़ुशी में हम ना हो। सुप्रभात!

सूरज निकल रहा है पूरब से; दिन शुरू हुआ आपकी याद से; कहना चाहते हैं हम आपको दिल से; हर दिन हो जाये अच्छा आपकी प्यारी सी मुस्कान से। सुप्रभात!

इतिहास कहता है कि कल सुख था विज्ञान कहता है कि कल सुख होगा लेकिन धर्म कहता है कि अगर मन सच्चा और दिल अच्छा है तो हर रोज़ सुख होगा। सुप्रभात!

उठकर देखिये सुबह का नज़ारा; हवा भी है ठंडी मौसम भी है प्यारा; सो गया चाँद और छुप गया हर एक तारा; कबूल करिए आप सलाम-ऐ-सुबह हमारा। गुड मॉर्निंग!