सुबह-सुबह की पहली सुनहरी किरण; मेरे ऊपर आई और कान में धीरे से कहा; कि चलो अब जल्दी से उठ जाओ; दोस्तों को तंग करने का टाइम हो गया है। सुप्रभात!

जिन्हें ख्वाब देखना अच्छा लगता है; उन्हें रात छोटी लगती है; और जिन्हें ख्वाब पूरे करना अच्छा लगता है; उन्हें दिन छोटा लगता है। सुप्रभात!

सूरज आता है नयी उम्मीदों की किरणें लेकर; हर नया दिन आता है नयी कामयाबियां लेकर; आपका हर दिन आये आपके लिए ढेर सारी खुशियाँ लेकर। सुप्रभात!

हर सुबह की धुप कुछ याद दिलाती है; हर फूल की खुश्बू एक जादू जगाती है; मानो या ना मानो पर सच है मेरे यार; सुबह होते ही मेरी याद आती है। सुप्रभात!

सूरज आता है नयी उम्मीदों की किरणें लेकर; हर नया दिन आता है नयी कामयाबियाँ लेकर; आपका हर दिन आये आपके लिए ढेर सारी खुशियां लेकर। सुप्रभात!

मुस्कुराहट तुम्हीं से मिलती है; दर्द को राहत तुम्हीं से मिलती है; रूठना कभी मत हमसे ए दोस्त; हमें जीने की चाहत आपसे ही मिलती है। सुप्रभात!

बन कर गुलाब मुस्कुराना ऐ ज़िंदगी; इसी तरह अपने ग़म भुलाना ऐ ज़िंदगी; जीत की ख़ुशी हुई तो क्या हुआ; हार कर भी खुशियाँ बाँटना ऐ ज़िंदगी। सुप्रभात!

सुबह सुबह एक पैगाम देना है; आपकी सुबह को पहला सलाम देना है; गुज़रे सारे दिन आपके खुशियों में; आपकी सुबह को एक खूबसूरत नाम देना है। सुप्रभात!

मौसम की बहार अच्छी हो; फूलों की कलियाँ कच्ची हों; हमारे ये रिश्ते सच्चे हों; रब तेरे से बस एक दुआ है; मेरे यार कि हर सुबह अच्छी हो। सुप्रभात।

जो वादा किया है तो निभायेंगे; सूरज की किरण बनकर तेरी चौखट पर आयेंगे; हम हैं तो किस बात का ये ग़म; तेरी हर सुबह को फूलों से सजायेंगे। सुप्रभात!

सुबह आँख खोली तो प्यारी सी सुबह बोली; उठकर देख क्या नजारा है; मैंने कहा रुक पहले सलाम भेज दूं उस दोस्त को; जो सुबह से भी प्यारा है। सुप्रभात!

सुबह की पहली किरण आपके पास भेजता हूँ; मैं अपने दिल का ये अरमान आपके पास भेजता हूँ; आप की हर सुबह हो ख़ास; उस ख़ास में हो हम आपके पास। सुप्रभात!

ऐसे ख़ुशियों से तेरा नाता गहरा हो; तू जहाँ रखे कदम तो रौशन चार-चुफेरा हो; तू सोये तो मन-पसंद सपने देखे; जब आँख खुले तो सब कुछ तेरा हो। सुप्रभात!

फिज़ा में महकती शाम हो तुम; प्यार में छलकता जाम हो तुम; सीने में छुपाए फिरते हैं हम याद तुम्हारी; मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम। सुप्रभात!

सुबह-सुबह आपको एक पैगाम देना है; आपको सुबह का पहला सलाम देना है; गुज़रे सारा दिन आपका ख़ुशी में; आपकी सुबह को खूबसूरत सा नाम देना है। सुप्रभात!