वो तो अंग्रेजो की औलादो ने शुरू किया Hi Hello
वरना हम तो sita ram से पुरा भारत कवर कर देते

तुम भी online मैं भी online..छुप छुपकर देख रहे है..
नो typing.. नो typing..

सिर्फ तूने ही कभी मुझको अपना न समझा
जमाना तो आज भी मुझे तेरा दीवाना कहता है

हम तो नादाँ है, क्या समझेगें उसूल-ए-मोहब्बत
बस उसे चाहना था उसे चाहते हैं और उसे ही चाहेंगे

शेरों को कहना नया शिकारी आया हैं,
या तो हुकूमत छोड़ दे या जीना..

इतनी मनमानियाँ भी अच्छी नहीं होती
तुम सिर्फ अपने ही नहीं मेरे भी हो

मैने उसके नरम होठो को चूमने की इजाज़त माँगी
वो अपने होठ करीब लाकर बोली पागल प्यार मेँ इजाज़त नही होती

साथ रोती थी हँसा करती थी एक परी मेरे दिल में बसा करती थी
किस्मत थी हम जुदा हो गए वरना वो मुझे अपनी तकदीर कहा करती थी

जिन्‍दगी की राहों में बहुत से यार मिलेगें हम क्‍या हमसे भी अच्‍छे हजार मिलेगें
इन अच्‍छों की भीड में हमे ना भूला देना हम कहॉ आपको बार बार मिलेगें

इतनी लम्बी उम्र कि दुआ मत मांग मेरे लिए
कहीं ऐसा न हो के तू भी छोड़ दे और मौत भी न आये

मेरे दिल की ख़ामोशी पर मत जाओ दोस्तों
क्यूंकि राख के नीचे अक्सर आग दबी होती है
G.R..s

बस आशिक मिजाज हूँ, तू इतना समझ ले
वरना
बेबफाई शब्द तो मेरी डिक्शनरी मैं ही नही है

अगर हारने से ड़र लगता है त जीतने की इच्छा कभी मत रखना
कामयाब लोग अपने फैसले से दुनियाँ बदल देते हैं
और नाकामयाब लोग दुनियाँ के डर से अपने फैसले बदल लेते हैं

तुम्हारी औकात इतनी नही कि
ए हमारा तेवर झेल सको

मिले थे एक अजनबी बनकर
आज मेरे दिल की जरूरत हो तुम