सूरत नहीं देखी तेरी अरसे से
बस वो आखिरी बार का मुस्कुरा के मिलना आज भी जीने की वजह है मेरी

लुटा चुका हूँ बहुत कुछ अपनी जिंदगी में यारो; मेरे वो ज़ज्बात तो ना लूटो जो लिखकर बयाँ करता हूँ।

मुझे हराकर कोई मेरी जान भी ले जाए मुझे
मंजुर है ,,लेकिन धोखा देने वालों को मै
दुबारा मौका नही देता .

तेरी आवाज़ तेरे रूप की पहचान है
तेरे दिल की धड़कन में दिल की जान है
ना सुनूं जिस दिन तेरी बातें
लगता है उस रोज़ ये जिस्म बेजान है

दिल लग जाने से बेहतर था दोस्त
की आग लग जाती इस दिल को

ऐसे जख्मों का क्या करे कोई
जिन्हें मरहम से आग लग जाए

शिकायत मौत से नहीं अपनों से थी
जरा सी आँख बंद क्या हुई वो कबर खोदने लगे

बुरे हैं ह़म तभी तो ज़ी रहे हैं
अच्छे होते तो द़ुनिया ज़ीने नही देती
Er kasz

जिंदगी में ये हुनर भी आजमाना चाहिए
अपनों से अगर हो जंग तो हार जाना चाहिए

हम मतलबी नहीं कि चाहने वाले को धोखा दें,,
बस हमें समझना हर किसी के बस की बात नही...!

कोई दुश्मनी नही ज़िन्दगी से मेरी बस ज़िद्द है
की किसी के साथ नही जीना चाहता अब

हीरो बनने के लीये जीगर की जरुरत
पडती है और जब
जीगर हो तो भरी बनघुक
का कया काम ...!!

बड़े सुकून से रहता है वो आजकल मेरे बगैर​;​​जैसे किसी उलझन से छुटकारा मिल गया हो उसे...

नाम और बदनाम में क्या फर्क है
नाम खुद कमाना पड़ता है और
बदनामी लोग आपको कमा के देते हैं

मैं थोड़ी देर तक बैठा रहा उसकी आँखों के मैखाने में;
दुनिया मुझे आज तक नशे का आदि समझती है...