हो जा मेरी, कि इतनी मोहब्बत दूंगा तूझे
लोग हसरत करेंगे, तेरे जैसा नसीब पाने के लिए

उस शक्श से फ़क़त इतना सा ताल्लुक हैं मेरा !!
वो परेशान होता है तो मुझे नींद नही आती है !!

तुम जिन्दगी में आ तो गये हो मगर ख्याल रखना
हम ‘जान’ दे देते हैं मगर जाने नहीं देते

मुझे दफनाने से पहले मेरा दिल निकाल कर
उसे दे देना मैं नही चाहता के वो खेलना छोङ दे

ऐ इश्क़ दिल की बात कहूँ तो बुरा तो नहीं मानोगे
बड़ी राहत के दिन थे तेरी पहचान से पहले

इश्क के रिश्ते भी बड़े नाजुक होते है दोस्तो,
रात को नम्बर बिजी आने पर भी टूट जाते है..

तेरे दीदार की तलाश में आते है तेरी गलियों में ...
वरना आवारगी के लिए पूरा शहर पड़ा हे ।

इतिहास में जाके सुन लेना हमारी कहानी
खून बहाया इतना नही था जितना नदियों में पानी

चलते रहेंगे क़ाफ़िले मेरे बग़ैर भी यहाँ
एक तारा टूट जाने से फ़लक़ सूना नहीं होता

बहल तो जायेगा उसके वादों से मेरा दिल लेकिन
चलेंगी पानी में कागज़ की कश्तियाँ कब तक

फिर वही दिल की गुज़ारिश फिर वही उनका ग़ुरूर
फिर वही उनकी शरारत फिर वही मेरा कुसूर

पगली तु हमारे शौख का अंदाजा कया लगाओगी
हम तो मोरारी बापु की कथा भी वुफर मे सुनते है

शायरों की महफ़िलों में हम इसलिए भी जाते हैं
हम से बिछड़ कर शायद वो भी शायर हो गयी हो

रात भर गिरते रहे उनके दामन में मेरे आँसू
सुबह उठते ही वो बोली कल रात बारिश गजब की थी

कुछ सपनों को पूरा करने निकले थे घर से
किसको पता था कि घर जाना ही एक‪ सपना ‬बन जायेगा