सारी उम्र पूजते रहे लोग अपने हाथ से बने उस पत्थर के खुदा को,
हमने खुदा के हाथ से बने हुए एक को चाहा तो हम गुनहगार हो गए.
Er kasz

अगर हंसने मुस्कुराने के लिये आप ईश्वर का शुक्र नहीं करते
तो आँखों मे आये आँसुओं के लिये उससे शिकायत का कोई हक़ नहीं है

,,, हमारे बिगड़ने का आलम क्या बताये ग़ालिब
पहले घर जाते वक़्त "PARLE G" खाते हुए जाते थे, और अब "बाबा इलाइची" खा के जाना पड़ता है😎😎😎

अपनी आँखों को बनकर ये ज़ुबान,
कितने अफ़साने सुना लेते है,
जिनको जीना है मोहब्बत के लिए,
अपनी हस्ती को मिटा लेते है ..!
Er kasz

कौन कहता है कि सिर्फ मोहब्बत में ही
दर्द होता है, कमबख्त....
पेन्ट की चेन मे पपुडी आ जाये
तो भी जान निकल जाती है....
😂😂😝😝😜

जो सब देते है वो हम नहीं देंगे प्यार जब भी देंगे कम नही देंगे
यकीन ना आये तो आजमा लेना जिन्दगी में आपको कभी हम गम नहीं देंगे

बेजान चीज़ो को बदनाम करने के तरीके कितने आसान होते है
लोग सुनते है छुप छुप के बाते
और कहते है के दीवारो को भी कान होते हैं
Er kasz

कांटो सी चुभती है तन्हाई
अंगारों सी सुलगती है तन्हाई
कोई आ कर हम दोनों को ज़रा हँसा दे
मैं रोता हूँ तो रोने लगती है तन्हाई

वो वक्त वो लम्हे अजीब होंगे दुनियाँ में हम खुश नशीब होंगे
दूर से जब इतना याद करते हैं आपको क्या हाल होगा जब आप हमारे करीब होगे

जरुरी नहीं कि इंसान प्यार की मूरत हो सुंदर और बेहद खूबसूरत हो
अच्छा तो वही इंसान होता है जो तब आपके साथ हो जब आपको उसकी जरुरत हो

ऐ दोस्त जब भी तू उदास होगा, मेरा ख्याल तेरे पास होगा, दिल की गहराईयों से जब भी करोगे याद हमें , तुम्हे हमारे करीब होने का एहसास होगा..

अजीब था उनका अलविदा कहना,
सुना कुछ नहीं और कहा भी कुछ नहीं,
बर्बाद हुवे उनकी मोहब्बत में,
की लुटा कुछ नहीं और बचा भी कुछ नही..!
#sam

रात होगी तो चाँद दुहाई देगा;
ख्वाबों में आपको वह चेहरा दिखाई देगा;
ये मोहब्बत है, ज़रा सोचकर करना;
एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देगा!

पत्थर से प्यार किया नादान थे हम
गलती हुई क्यों की इंसान थे हम
आज जिन्हे नज़रे मिलाने में तकलीफ होती है.
कभी उसी शख्स की जान थे हम.

चाँद का क्या कसूर अगर रात बेवफा निकली
कुछ पल ठहरी और फिर चल निकली
उन से क्या कहे वो तो सच्चे थे
शायद हमारी तकदीर ही हमसे खफा निकली