तुम सो जाओ अपनी दुनिया में आराम से,
मेरा अभी इस रात से कुछ हिसाब बाकी है.!!

दिल्लगी कर जिंदगी से दिल लगा के चल
जिंदगी है थोड़ी थोडा मुस्कुरा के चल

हम नाजुक है पानी के बुलबुले जैसे
जरा नज़र अंदाज़ करोगे तो ढूंढते रह जाओगे

शहर ज़ालिमों का है ज़रा संभल कर चलना; लोग दिल ही निकाल लेते हैं सीने से लगा कर।

अगर मालूम होता की इतना तड़पाता है इश्क,
तो दिल जोड़ने से पहले हाथ जोड़ लेते।

चेहरे अजनबी हो जाये तो कोई बात नही, लेकिन
रवैये अजनबी हो जाये तो बडी तकलीफ देते हैं

तुम न लगा पाओगे अंदाजा मेरी बर्बादियों का....
तुमने देखा ही कहा है मुझे शाम होने के बाद...

ये रिश्ते भी अजीब होते है बिना विश्वास के शुरू नही होते.
और बिना धोखे के खत्म नही होते.

सबसे ज्यादा गुस्सा खुद पर तब आता है
जब प्यार भी हम करे इन्तज़ार भी हम करें
जताये भी हम और रोये भी हम

दिल के रिश्ते का कोई नाम नही होता
हर रिश्ते का कोई मुकाम नही होता
अगर निभाने की चाहत हो दोनों तरफ से
तो कोई रिश्ता नाकाम नही होता

तेरी ख़ामोशी हमारी कमजोरी हैं
कह नहीं पाना हमारी मज़बूरी हैं
क्यों नहीं समझते हमारी खामोशियो को
खामोशियो को जुबा देना बहुत जरुरी हैं

वो सामने थी और हम पलके उठा ना सके;
चाहते थे पर पास उनके जा ना सके;
ना देख ले वो अपनी तस्वीर हमारी आँखों में;
बस यही सोच कर हम उनसे नज़रे मिला ना सके।

ना पूछ मेरे सबर की इन्तिहाँ कहाँ तक है तु सितम कर ले, तेरी ताकत जहाँ तक है
वफा की उमीद जिन्हें होगी उन्हें होगी हमें तो देखना है तू बेवफा कहाँ तक है

यूनानी मिश्र और रोमी सब मिट गये जहाँ से; अब तक मगर हैं बाकी नाम-ओ-निशा हमारा; कुछ बात हैं के हसती मिटती नहीं हमारी; सदियों रहा हैं दुश्मन दौर-ए-जहाँ हमारा।

Jalane walo ko jalana chaheeye
mgr kisi ko apna banakr yenha gairo se nahi dil lagana chahiye