ज़िन्दगी बहुत ख़ूबसूरत है, सब कहते थे।
जिस दिन तुझे देखा, यकीन भी हो गया।

मौसम की तरह बदले हैं उसने अपने वादे
ऊपर से ये जिद्द कि तुम मुझ पर यकीन करो

जब भी खुद की खूबसूरती पर घमंड होने लगे
अपना आधार कार्ड वाला फोटो देख लेना

ज़िन्दगी का ये हूनर भी आज़माना चाहिए
जंग अगर अपनो से हो तो हार जाना चाहिए

मोहब्बत आजमानी हो तो बस इतना ही काफी है
जरा सा रूठ कर देखो मनाने कौन आता है

उसको गैरोँ से बात करते देखा तो तकलीफ हुई
फिर याद आया हम कौन सा उसके अपने थे

तुम रख न सकोगे मेरा तोहफा संभालकर
वरना मैं अभी दे दूँ जिस्म से रूह निकालकर

अगर मालूम होता की इतना तड़पाता है इश्क
तो दिल जोड़ने से पहले हाथ जोड़ लेते

कैसा अजीब रिश्ता है ये....
दिल आज धोखे में हैं...
और
धोखेबाज आज भी दिल में है ______

उदासियों की वजह तो बहुत है ज़िन्दगी में.
पर बेवजह खुश रहने का मज़ा ही कुछ और है.

मेरे चेहरे से जो जाहिर है जरा पढके बता
सुना है मेरे दोस्त तू पढा लिखा बहुत है

ये दबदबा ये हकूमत ये नशा-ए-दौलत;​सब किराये के मकान हैं किराएदार बदलते रहते है।

इरादे बाँधता हूँ सोचता हूँ तोड़ देता हूँ; कहीं ऐसा न हो जाये कहीं वैसा न हो जाये।

छोडो न यार क्या रखा है सुनने और सुनाने मे
किसी ने कसर नहीँ छोडी दिल दुखाने मेँ

कौन कहता है कि आंसुओं में वज़न नही होता
एक भी छलक जाता है तो मन हल्का हो जाता है