वो हर रोज़ मुझे कहती है के मेरे भाई से जरा बच के रहना
अभी इसको कौन samjaye की उसका भाई खुद मुझे BHAI कहके बुलाता है

गुरुर तो होना ही था उनको हमारी मोहब्बत की शिद्दत देखकर
मगर वो अपनी क़द्र की सोच में हमारी कीमत ही भूल गए

चाहें कितना भी कमा लो लेकिन कभी घमंड न करना
क्योकि शतरंज का खेल खत्म होते ही राजा और मोहरे एक ही डिब्बे में रख दिए जाते हैं

मीठा शहद बनाने वाली मधुमक्खी भी डंक मारने से नहीं चुकती
इसलिए होंशियार रहें बहुत मीठा बोलने वाले भी हनी नहीं हानि दे सकते है

भगवान हर फैसला हमारे भले के लीये करता है
कूछ जल्द समझ आते है कोई दो तिन महीनों में और कुछ सत्य को समजने मे पुरी जिन्दगी लग जाती है

"दिल की बात दिल में छुपा लेते हैं वो
हमको देख कर मुस्कुरा देते हैं वो
हमसे तो सब पूछ लेते हैं
पर हमारी ही बात हमसे छुपा लेते हैं वो

उसने कहा मत देख मेरे सपने मुझे पाने की तेरी औकात नही
मेंने भी हस कर कहा पगली आना हो तो आजा मेरे सपनो मे हकीकत मे आने की तेरी औकात नही
Er kasz

पत्थरों से प्यार किया नादान थे हम
गलती हुई क्योकि इंशान थे हम
आज जिन्हें नज़रें मिलाने में तकलीफ होती हैं
कभी उसी सक्स की जान थे हम
=RPS

माना तू हमें भरी महफ़िल में बदनाम करती हैं
पर तुझे शायद अंदाज़ा नहीं हमारी औकात‬ का
वो लोग भी हमारे पैर छुते हैं जिन्हें तू भरी महफ़िल में सलाम करती है

Chalo aj Ham duniya bat lete hai
Tumeri aur bakibsab tumhara

ये जो मोहब्बत होती है ना
बड़ी मोहब्बत से होती है

तेरी नफरत में वो दम कहाँ जो मेरी चाहत
को कम कर दे

ओकात की बात मत कर पगली
हम मछर भी बंदूक से मारते है

ना जी भर के देखा न कुछ बात की
बड़ी आरज़ू थी मुलाकात की

बहुत याद आते हो तुम
दुआ करो मेरी याददाश्त चली जाये