बहुत तेज़ दिमाग चाहिए गलतियाँ निकालने के लिए
लेकिन एक सुंदर दिल होना चाहिए गलतियाँ कबूल करने के

हम से पंगा लेने से पहले हमारे दोस्तों के बारे मे जान लेना
क्यूकी वो मारते पहले है और पुछते बाद मे है

इश्क इश्क का जमाने में फर्क क्या होता है
कही इश्क की जरूरत होती है
और कही जरूरत का इश्क होता है
er kasz

जाने क्या अंजाम होगा आजकल के इश्क़
का
लडकिया हर दूसरे लड़के में वफ़ा ढूंढ़ती है
और लड़के हर गली में रूम

रिश्तो की डोर कमजोर तब होती है
जब इंसान गलत फहमी मे पैदा होने वाले सवालों का जवाब भी खुद ही बना लेता है

दिया जरूर जलाऊँगा चाहे मुझे ईश्वर मिले न मिले
हों सकता हैं दीपक की रोशनी से किसी मुसाफिर को ठोकर न लगे

वो पगली समझती हे के उसने मेरा दिल तोड़ दिया
वो नहीं जानती वही दर्द बया करके हमने यहाँ हजारो का दिल जीत लिया

दिन हुआ है तो रात भी होगी हो मत उदास कभी बात भी होगी
इतने प्यार से दोस्ती की है जिन्दगी रही तो मुलाकात भी होगी

संसार में ऐसा कोई नहीं जिसे कोई समस्या नहीं और
ऐसी कोई समस्या नहीं जिसका कोई हल नहीं
तो फिर चिंता किस बात की

फूलों ने कहा कांटों से लोग तुम्हें क्यों बेकार कहते हैं
हम भी तो उसी डाली पर उगे हैं फिर हमसे क्यों प्यार करते हैं

सोचे बिन समझे जतन करता ही जाता हूँ
तेरी जि.द सर आँखों पर रख के निभाता हूँ
भगवान है कहाँ रे तू ऐ खुदा है कहाँ रे तू
er kasz

कुछ पाया था कुछ खोया था बस ये सोच के दिल बहुत रोया था
पर आज ये सोचकर खामोश है हम कि जो खोया था क्या सच में कभी पाया था
er kasz

मना लूँगा आपको रुठकर तो देखो जोड़ लूँगा आपको टूटकर तो देखो

नादाँ हूँ पर इतना भी नहीं थाम लूँगा आपको छूट कर तो देखो

उसने पूछा सबसे ज्यादा क्या पसंद है उसे मैं बहुत देर तक देखता रहा
बस ये सोचकर कि खुद जवाब होकर उसने सवाल क्यूँ किया
Er kasz

चाहो तो भुला देना हमे दिल से
याद रखने की सिफारिश नही की
तुम्हे ही माना हे रहनुमा अपना
और तो किसी चीज की खवाइश नही की