एक शराब की दुकान मे लिखी कुछ सच्ची लाईन
तुम किसी लडकी से सच्चा प्यार करते हो तो
तुमहे एक दिन मुझसे भी प्यार हो जायेगा

किसी से उम्मीद किए बिना उसका अच्छा करो
क्योंकि किसी ने कहा है कि जो लोग फूल बेचते हैं उनके हाथ में खुश्बू अक्सर रह जाती हैं

वो अक्सर मुझसे पूछती है क्या जिंदगी क्या मौत
मैं खामोश रहता हूँ और दिल ही दिल में कहता हूँ
तुझे पा लिया तो जिंदगी और खो दिया तो मौत

उसने कहा मत देख मेरे सपने मुझे पाने की तेरी औकात नही
मेंने भी हस कर कहा पगली आना हो तो आजा मेरे सपनो मे हकीकत मे आने की तेरी औकात नही
Er kasz

हमें जंजीरों में कैद करने का सपना मत देख
क्योंकि हम वो आदमखोर शेर हैं
जिसका भी शिकार करते हैं उसका जिस्म तो क्या रूह भी दम तोड देती हैं

कल मैने अपनी मौत को करीब से देखा
कफ़न में लिपटे अपने तन जलते अपने शारीर को देखा
खड़े थे लोग हाथ बांधे एक कतार में कुछ थे परेशान कुछ उदास थे
er kasz

कुछ इंतजार मुझे है कुछ इंतजार उसे है
मुझे खुल के है और छिपा हुआ प्यार उसे है
मैने कर दिया इजहार सब के सामने
वो खुल के करे या आँखों से अधिकार उसे है

लोग हमेंशा मुजसे पुछते है भाई तु कभी भी स्माईल नहि करता क्यों
मै भी ans मे कह देता हू जीस दिन ईस भाई ने स्माईल कर दि ना
उस दिन तेरी वाली भी तुजे भाई हि कहेगी

बुलबुल के परो में बाज़ नहीं होते कमजोर और बुजदिलो के हाथो में राज नहीं होते
जिन्हें पड़ जाती है झुक कर चलने की आदत दोस्तों उन सिरों पर कभी ताज नहीं होते

ज़िंदगी जीने का मकसद ख़ास होना चाहिए
और अपने आप में हमेशा विश्वास होना चाहिए
जीवन में खुशियों की कमी नहीं है दोस्तो
बस खुशियों को मनाने का अंदाज़ होना चाहिए

ऊपर वाले की एक मिस कॉल से पूरा इंडिया दहशत में है अगर फ़ोन आया तो क्या होगा
प्रकृति समय-समय पर इंसान को रिमाइंडर देती रहती है कि तू किरायेदार की तरह रह मालिक बनने की कोशिश मत कर
er kasz

जब उसने मुझसे कहा तुम्हारे दोस्त अच्छे नहीं
तब हम थोडा मुस्कुराये ओर कहा के पगली तेरी इतनी तो औकात नहीं
की तु मेरे दोस्तों की औकात बता सके
दिल तुझे दीया हैं लेकिन जान आज भी दोस्तो के लिए ही है

लोग कहते हैं मुझे कि क्या हुआ जो दिल टूट गया
मोहब्बत दोबारा कर लो अब उन्हें कैसे समझाऊँ कि
मोहब्बत तो इबादत की तरह की थी मैंने उससे अब खुदा कैसे बदल लूँ
ना नमाज़ आती है ना इबादत आती है सजदा कर लेता हूँ मैं जब सामने माँ आती है