खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है; जाने कब कौन ज़िंदगी का हिस्सा बन जाता है; कुछ लोग ज़िंदगी में मिलते हैं ऐसे; जिनसे कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है।

दिल हमेशा वो लोग ही तोड़ते हैं जो हमारे दिल में रहते हैं!

सच बोलता हूँ तो रिश्ते टूट जाते हैं; झूठ कहता हूँ तो खुद टूट जाता हूँ।

किसी भी मोड़ पर अगर हम बुरे लगें तो ज़माने को बताने से पहले एक बार हमें जरुर बता देना।

जिंदगी शुरू होती है रिश्तों से; रिश्ते शुरू होते हैं प्यार से; प्यार शुरू होता है अपनों से; और अपने शुरू होते हैं आप से।

बिना विश्वास का रिश्ता बिना नेटवर्क के मोबाइल जैसा है क्योंकि बिना नेटवर्क वाले मोबाइल के साथ लोग सिर्फ Game ही खेलते हैं।

रिश्ते हमेशा तितली जैसे होते हैं; जोर से पकड़ो तो मर जाते हैं; छोड़ दो तो उड़ जाते हैं; अगर प्यार से पकड़ो तो अपना रंग छोड़ जाते हैं।

दूर हो जाने से रिश्ते नहीं टूटते; न ही सिर्फ पास रहने से जुड़ते हैं; ये तो दिलों के बंधन हैं इसलिए; हम तुम्हें और तुम हमें नहीं भूलते।

करनी मुझे खुदा से कुछ फरियाद बाकी है; हमें उनसे कहनी कुछ बात बाकी है; मौत आएगी तो कह देंगे जरा रुक; अभी मेरे दोस्त से एक मुलाकात बाकी है।

कोई नहीं होता हमेशा के लिए किसी का; लिखा है साथ थोड़ा-थोड़ा सभी का; मत बनाओ किसी को अपने जीने की वजह; क्योंकि जीना है अकेले यह असूल है ज़िंदगी का।

वक्त की आँधियों में तूफ़ान बदल जाते हैं; जिंदगी की राहों में तूफ़ान बदल जाते हैं; बदलते नहीं प्यार के रास्ते कभी; प्यार करने वाले इंसान बदल जाते हैं।

बस यही दौड़ है इस दौर के इंसानों की
तेरी दीवार से ऊँची मेरी दीवार बने

इंसान को इंसान धोखा नहीं देता; बल्कि इंसान को उसकी उम्मीदें धोखा देती है जो वो दूसरों से रखता है।

लोग झूठ कहते हैं कि दीवारों में दरारें पड़ती हैं; हक़ीक़त तो यह है कि जब रिश्तों में दरारें पड़ती हैं तब दीवारें बनती हैं।

कोशिश करो कि कोई तुमसे ना रुठे; जिंदगी में अपनो का साथ ना छूटे; रिश्ता कोई भी हो उसे ऐसा निभाओ कि; उस रिश्ते की डोर जिंदगी भर ना टूटे।