अगर कुछ सीखना है तो आँखों को पढ़ना सीख लो; वरना लफ़्ज़ों के मतलब तो हज़ारों निकलते हैं।

जीवन में ज्यादा रिश्ते होना जरूरी नहीं; पर जो रिश्ते हैं उसमें में जीवन रहना जरूरी है।

खुद को खुद की खबर न लगे; कोई अच्छा भी इस कदर न लगे; आपको देखा है बस उस नजर से; जिस नजर से आपको नजर न लगे!

ज़िंदगी छोटी नहीं होती बस हमारी ख्वाहिश बढ़ जाती है; उसी तरह कोई बुरा नहीं होता बस हमारी सोच बदल जाती है।

अपने रिश्तों को बारिश की तरह न बनाये जो आये और चली जाये; बल्कि रिश्ते ऐसे बनाये जो हवा की तरह हमेशा आपके अंग संग रहें।

अपने रिश्तों को बारिश की तरह न बनाये जो आये और चली जाये; बल्कि रिश्ते ऐसे बनाये जो हवा की तरह हमेशा आपके अंग संग रहें।

कोई गिला कोई शिकवा ना रहे आपसे; यह आरजू है कि सिलसिला रहे आपसे! बस इस बात कि उम्मीद है आपसे; खफा ना होना अगर हम खफा रहें आपसे!

कुछ ख़ास रिश्ते कुछ ख़ास समय में परखे जाते हैं। औलाद: बुढ़ापे में दोस्त: मुसीबत में पत्नी: गरीबी में रिश्तेदार: जरुरत में

जिंदगी भर एक रहस्य ये रहता है कि हम जानते हैं हम किसके लिए जी रहे हैं। लेकिन ये कभी नहीं जान पाते कि हमारे लिए कौन जी रहा है।

दुनिया में बेहतरीन रिश्ता वही होता है जहाँ हल्की सी मुस्कुराहट और थोड़ी सी गलती मानने से ही जिंदगी पहले जैसी हो जाती है।

कुछ रिश्ते उपरवाला बनाता है; कुछ रिश्ते लोग बनाते हैं; पर वो लोग बहुत खास होते हैं; जो बिना रिश्ते के कोई रिश्ता निभाते हैं।

कुछ खूबसूरत पल याद आते हैं; पलकों पर आँसू छोड जाते हैं; कल कोई और मिले तो हमें ना भूलना; क्योंकि कुछ रिश्ते जिंदगी भर याद आते हैं।

कोशिश करो की कोई हमसे न रूठे; जिन्दगी में अपनों का साथ न छूटे; रिश्ता कोई भी हो उसे ऐसे निभाओ; कि उस रिश्ते की डोर ज़िन्दगी भर न छूटे!

प्यार चीज़ नहीं जताने की; हमें आदत नहीं किसी को भुलाने की; हम इसलिए कम मिलते हैं आपसे; क्योंकि कुछ रिश्तों को नज़र लग जाती है ज़माने की।

जिंदगी में हमेशा सबकी जरुरत रखो पर कभी किसी की कमी नहीं; क्योंकि जरुरत और कोई भी पूरी कर सकता है पर किसी की कमी कोई पूरी नहीं कर सकता।