जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है; थोड़ा रुलाती है थोड़ा हसाती है; खुद से ज्यादा किसी पे भरोसा मत करना; क्योंकि अँधेरे में तो परछाईं भी साथ छोड़ जाती है।

अपमानित होके जीने से अच्छा मरना है मृत्यु तो बस एक क्षण का दुःख देती है लेकिन अपमान हर दिन जीवन में दुःख लाता है।

उस ‪#‎इंसान‬ पर भरोसा करें जो आपके अंदर तीन बातें जान सके. . .
1- आपकी मुस्कुराहट के पीछे छिपा दुःख।
2- आपके गुस्से के पीछे छिपा प्यार।
3- आपके चुप रहने के पीछे का कारण।
"जो आपकी खामोशी से
आपकी तकलीफ का अंदाजा ना
कर सके,
उसके सामने जुबान से तकलीफ
बयान करना लफ्जों को जाया करना है।"

ज़िंदगी जिंदादिली का नाम है; मुर्दादिल ख़ाक जिया करते है?

जीवन का सुख दूसरों को सुखी करने में है उनको लूटने में नहीं।

मेरे विचार से अपने जीवन में कुछ शांत समय बीताना बहुत आवश्यक है।

हर पल में प्यार है हर लम्हें में ख़ुशी है; कह दो तो यादें हैं जी लो तो ज़िंदगी है।

ज़िन्दगी खुद को खोजने के बारे में नहीं है। ज़िन्दगी खुद को बनाने के बारे में है।

वक़्त सबको मिलता है ज़िंदगी बदलने के लिए; पर ज़िंदगी दोबारा नहीं मिलती वक़्त बदलने के लिए।

जीवन पर गुस्सा मत करो। यह जीवन नही जो आपको निराशा देता है यह आप हैं जो जीवन की नहीं सुनते।

तकदीर बनाने वाले, तूने भी हद कर दी;
तकदीर में किसी और का नाम लिखा था;
और दिल में चाहत किसी और की भर दी! Er kasz

मौत को तो मैंने कभी देखा नहीं; पर वो यकीनन बहुत खूबसूरत होगी; कमबख्त जो भी उससे मिलता है; जिंदगी जीना ही छोड़ देता है।

ज़िन्दगी एक हसीन ख़्वाब है; जिसमें जीने की चाहत होनी चाहिये; ग़म खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे; सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये।

एक परिवार का प्यार जीवन का सबसे बड़ा आशीर्वाद है।

कल का दिन किसने देखा है आज का दिन हम खोएँ क्यों
जिन घड़ियों में हँस सकते हैं उन घड़ियों में रोएँ क्यों