असफलताए इंसान को तोड़ देती है; जीवन की राहों को नया मोड़ देती है; जो करते हैं जी-जान से प्रयास पूरा; असफलताएं उनका पीछा छोड़ देती है।

उस फलक के तीर का क्या निशाना था; जहाँ थी मेरी मंजिल वहीँ तेरा आशियाना था; बस पहुंच ही रही थी कश्ती साहिल पे; इस तूफ़ान को भी अभी आना था।

थोड़ी मस्ती थोड़ा सा ईमान बचा पाया हूँ; ये क्या कम है मैं अपनी पहचान बचा पाया हूँ; कुछ उम्मीदें कुछ सपने कुछ महकी-महकी यादें; जीने का मैं इतना ही सामान बचा पाया हूँ।

जीवन एक सफर है मंज़िल नहीं।

ज्ञानी दोस्त जिंदगी का सबसे बड़ा वरदान है।

Kabhi Mushkil aaye math ruknaa,
Kabhi tension aaye jyada math sochnaa,
Yeh zindagi tho chalegi vaisi,
Har dham chal rahi thi jaisi,
bass aagey hi badthey chalna,
Kabhi math mudkar paltnaa..!!

जिसके पास धैर्य है वह जो चाहे वो पा सकता है।

​ज़िन्दगी एक संघर्ष है इसे स्वीकार कीजिये।

जीवन का उद्देश्य है कि उद्देश्य भरा जीवन हो।

जीवन का रहस्य भोग में नहीं अनुभव के द्वारा शिक्षा प्राप्ति में है।

मुझको थकने नहीं देता ये जरूरतों का पहाड़; मेरे बच्चे मुझे बूढा होने नहीं देते।

ऐ ज़िन्दगी तोड़ कर हमको ऐसे बिखेरो इस बार; न फिर से टूट पायें हम और न फिर से जुड़ पाओ तुम!

वक़्त भी लेता है करवटे ना जाने कैसे-कैसे; उम्र इतनी तो नहीं थी जितने सबक सीख लिए मैंने।

जीवन ताश के खेल के समान है आप को जो पत्‍ते मिलते हैं वह नियति है आप कैसे खेलते हैं वह आपकी स्‍वेच्‍छा है।

जिदंगी तेरे ख्वाब भी कमाल के है। तू गरीबों को उन महलों के सपने दिखाती है; जिसमें अमीरों को नींद नहीं आती।