तुम न लगा पाओगे अंदाजा मेरी बर्बादियों का
तुमने देखा ही कहा है मुझे शाम होने के बाद
G.R..s

लोग बेवजह ढूँढते हैँ खुदखुशी के तरीके हजार;
.
इश्क करके क्यों नहीँ देख लेते वो एक बार।

चाँदनी चाँद करता है चमकना सितारोँ को पडता है
मोहब्बत आँखे करती है तडपना दिल को पडता है

एक छोरी मुझसे बोली एक तो तू Smart Handsome होके भी Single क्यू हैं
मेंने भी बोल दिया संस्कार पगली संस्कार

सिखा न सकी जो उम्र भर तमाम किताबें मुझे
करीब से कुछ चेहरे पढ़े और न जाने कितने सबक सीख लिए
G.R..s

मुझे किसी ने पूछा दर्द की कीमत क्या है
मैंने कहा मुझे नहीं पता लोग तो मुझे मुफ्त में दे जाते ह

/>
बचपन में मेरे दोस्तों के पास घड़ी नही थी, लेकिन समय सबके पास था। आज सबके पास घड़ी है पर समय नहीं।

फुर्सत नहीं इंसान को घर से
मंदिर तक आने की..
और,
ख्वाहिशे रखता है
शमशान से सीधा स्वर्ग
तक जाने की..!

किसी ने बड़े अदब से सवाल किया कहाँ है घर आप का.
और मैने भी कह दिया के मैं घर में नहीं लोगों के दिल में रहता हूँ

माखन चुराकर जिसने खाया..
बंसी बजाकर जिसने नचाया..
ख़ुशी मनाओ उसके जन्म की,
जिसने दुनिया को प्रेम सिखाया।

तुम आये तो लगा हर खुशी आ गई
यू लगा जैसे ज़िन्दगी आ गई
था जिस घड़ी का मुझे कब से इंतज़ार
अचानक वो मेरे करीब आ गई

जब दो दिलो की मुलाकात होती है तो प्यार की शुरुआत होती है
लेकिन जब शादी होती है तो सच्चे प्यार की पहचान होती है

प्यार एक जंगली गुलाब की तरह होता है खूबसूरत और शांत लेकिन अपनी सलामती के लिए खून निकालने की भी ख़्वाहिश रखता है।

मंदिर में जप करता हूँ मस्जिद में आदाब करता हूँ
इंसान से कहीं भगवान ना बन जाउ इसलिए रोज़ तुझको SMS करके पाप करता हूँ

दिल की आवाज़ को इज़हार कहते है झुकी निगाह को इकरार कहते है
सिर्फ पाने का नाम इश्क नहीं कुछ खोने को भी प्यार कहते है