मांग लूँ यह मन्नत की फिर यही जहाँ मिले
फिर वही गोद फिर वही माँ मिले

प्यार का आनंद कुछ पल के लिए होता हैं पर प्यार का दर्द जीवन भर रहता है।

मै जिसकी आंख का काजल बना रहा वर्षो
वो बुंद-बुंद कर ज़मी पर गिरा रहा है मुझ

इश्क वो खेल नहीं जो छोटे दिल वाले खेलें; रूह तक काँप जाती है सदमे सहते-सहते!

गुस्सा तो बहुत आया जब वो कमीनी बोली
just go to Hell
लेकिन उसकी Frnd को देखके दिल बोला
All is well

मेरे दिल की उम्मीदों का हौसला तो देखो
इंतज़ार उसका है जिसे मेरा एहसास तक नही

मुझे ढूंढ़ने की कोशिश अब ना किया कर
तूने रास्ता बदला तो मैंने मंजिल ही बदल डाली

शायर तो हम है शायरी बना देंगे
आपको शायरी मे क़ैद कर लेंगे
कभी सूनाओ हमे अपनी आवाज़
आपकी आवाज़ को हम ग़ज़ल बना देंगे

यूं मेरी मजबूरियो को मेरी बदकिस्मती मत समझना
क्योंकि हम उन राहो से भी गुजरे है जहां किस्मत तो क्या साया भी साथ नहीं देता

अजब सी बेकरारी है; दिन भी भारी था रात भी भारी है; अगर मेरा दिल तोड़ना है तो शौंक से तोड़िए; क्योंकि चीज़ ये हमारी नहीं तुम्हारी है।

रानी के बगेर बादशाह की सब चाल अधूरी होती है
लेकिन मेरी ज़िन्दगी ताश के एक्के की तरह है
ना तो रानी के आने से फरक पड़ता है ना ही जाने से

सोचता हूँ सागर की लहरों को देख कर क्यूँ ये किनारे से टकरा कर पलट जातें हैं
करते हैं ये सागर से बेवफाई या फिर सागर से वफ़ा निभातें हैं

जब मुल्ला को मस्जिद में राम नजर आए
जब पंडित को मंदिर में रहमान नजर आए
सुरत ही बदल जाए इस दुनिया की गर
इंसान को इंसान में इंसान नजर आए

चाहत है बस तुम्हें पाने की; कोई और तम्मना नहीं इस दीवाने की; आपसे नहीं खुदा से शिकवा है मुझे; ज़रूरत क्या थी तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की।

प्रेमी प्रेमिका से: डार्लिंग मुझे तुम्हारी आँखों में सारी दुनिया दिखाई देती है! पीछे से एक बूढा बोला: हमारी गाय नहीं मिल रही! दिखे तो बताना!