अगर आपको कोई अच्छा लगता है
तो अच्छा वो नहीं बल्कि अच्छे आप हो
क्योंकि उसमें अच्छाई देखने वाली नजर आपके पास है

मेरे हाथ में यू तेरा हाथ आया
कि गुलशन में जैसे बहार आ गई
मगर हाथ से यू खिंचा हाथ तुमने
मै समझा कली कोई शर्मा गई हो

मैं तो चिराग हुँ तेरे आशियाने का
कभी ना कभी तो बुझ जाऊंगा
आज शिकायत है तुझे मेरे उजाले से
कल अँधेरे में बहुत याद आऊंगा

फ़िज़ा पर असर हवाओं का होता है; मोहब्बत पर असर अदाओं का होता है; कोई ऐसे ही किसी का दीवाना नहीं होता; कुछ कसूर तो निगाहों का होता है।

किसी के अच्छाई का इतना भी फायदा मत उठाओ की
वो बुरा बनने के लिये मजबुर बन जाये
बुरा हमेशा वही बनता हे जो अच्छा बनके टूट चूका होता हे

उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है
उनसे कह नही पाना हमारी मजबूरी है
वो क्यूँ नही समझते हमारी खामोशी को
क्या प्यार का इज़हार करना जरूरी है

बरसात की जरूरत हर रेगिस्तान को होती है
सितारों की जरूरत हर आसमान को होती है
आप हमें भूल मत जाना क्युँकी सच्चे प्यार की जरूरत हर इन्सान को होती है

हसरतों पर रिवाजों का सख्त पहरा है
न जाने कौन सी उम्मीद पर जाकर यह दिल ठहरा है
मेरी आँखों में से छलकते हुए यह अश्क और गम की कसम
मेरा यह प्यार बहुत गहरा है

मुस्कान प्रेम की भाषा है।

प्यार एक गंभीर मानसिक रोग है।

हर महान प्यार एक महान कहानी के साथ शुरू होता है।

मेरे बारे में इतना मत सोचना
दिल में आता हूँ समज में नही

सुन छोरी तेरा AttiTude मेरे सामने Chillar हैं
क्योंकि अपना Naam ही Nandkishor killer हैं

मशवरा दे रहे हो इश्क़ का....
जनाब लगता है...
दिल अभी तक सलामत है आपका ....

अगर तुम समझ पाते मेरी चाहत की इन्तहा
तो हम तुमसे नही तुम हमसे मोहब्बत करते