हमारी सोच और लोगो कि सोच मे बस ईतना हि फर्क हे के
वो सरकारी आदमी बनना चाहते हे और हम सरकार

हम आदर्श प्रेम का निर्माण करने की बजाये आदर्श प्रेमी खोजने में अपना समय बर्बाद कर देते हैं।

मेरा हर लम्हा चुराया आपने; आँखों को एक ख्वाब देखाया आपने; हमें ज़िन्दगी दी किसी और ने; पर प्यार में जीना सिखाया आपने!

नजर में आपकी नज़ारे रहेंगे; पलकों पर चाँद सितारे रहेंगे; बदल जाये तो बदले ये ज़माना; हम तो हमेशा आपके दीवाने रहेंगे।

प्यार करने का मतलब ये नहीं है कि आप क्या दे सकते हैं; प्यार करने का मतलब है आप कैसे अपने साथी को खुश रख सकते हैं; अपने साथ या अपने से अलग।

उनकी चाहत में दिल मजबूर हो गया
बेवफाई करना उनका दस्तूर हो गया
कसूर उनका नहीं था मेरा था
हमने चाहा ही इतना कि शायद उनको गरूर हो गया

दिल की किताब में गुलाब उनका था; रात की नींदों में ख्वाब उनका था; कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा; मर जायेंगे तुम्हारे बिना यह जवाब उनका था!

दूर रह कर भी हमसे वास्ता रखना
मुलाकात ना सही पर बातों का सिलसिला रखना
छु लो आसमाँ को तुम ये मेरी तमन्ना है
पर हम तक वापस आने का रास्ता रखना

तुझे दिल से जुदा कभी होने नहीं देंगे; हाथ हमारा कभी छोड़ने नहीं देंगे; तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी है कि; हम मर भी जायें पर तुझे रोने नहीं देंगे।

अगर प्यार में पागलपन ना हो तो वो प्यार नहीं है।

हमेशा के लिए रखलो ना मुझे पास अपने
कोई पूछे तो बता देना के किरायेदार है दिल का

मेरा गुस्ताख़ दिल तेरी ज़रा बदमाश सी आंखें
अभी भी प्यार करने की बहुत वज़हें बची हैं
G.R..s

एक औरत जिस आदमी से प्यार करती है उसका चेहरा ऐसे पढ़ लेती है जैसे एक नाविक खुले समुन्द्र को।

परेशानी में कोई सलाह मांगे तो सलाह के साथ अपना साथ भी देना
क्योकि सलाह गलत हो सकती है साथ नहीं

हुस्न वाले वफ़ा नहीं करते इश्क वाले दगा नहीं करते
जुल्म करना तो इनकी आदत है ये किसी का भला नहीं करते