प्यार और मौत से डरता कौन है; प्यार तो हो जाता है करता कौन है; हम तो कर दें प्यार में जान भी कुर्बान; पर हमें ये पता तो चले हमसे प्यार करता कौन है।

प्रेमी प्रेमिका को शादी के लिये मना करता हुआ! प्रेमी: भगवान् के लिये कुछ दिन रुक जाओ! मैं तुम्हें कुछ बन के दिखाऊंगा! प्रेमिका: तुम कुछ बनो न बनो पर मैं तुम्हारे बच्चे की माँ जरुर बन के दिखाउंगी!

हर किसी को खुश रख सकूँ वो तरीका मुझे नहीं आता
जो मैं नहीं हूँ वैसा दिखने का सलीका मुझे नहीं आता
दिल में कुछ और जुबा पे कुछ और ये बाजीगरी का कमाल मुझे नहीं आता
ए-खुदा बस इतनी शौहरत बक्शना तू मेरे नाम को के जिसके भी लबो पे आए मुस्कराहट के साथ आए

Wo Mujhse Door Rehkar Khush Hai Toh Rehne Do Use,
Mujhe Chahat Se Zyada Uski Muskurahat Pasand hai.

पागल प्रेमी और कवि इन तीनों की कल्पनाए एक जैसी होती है।

मेरी बहादुरी के किस्से मशहुर थे शहर में
तुझे खो देने के डर ने कायर बना दिया

प्यार मोहब्बत आशिकी ये बस अल्फाज थे
मगर जब तुम मिले तब इन अल्फाजो को मायने मिले

मैं तो चिराग हूँ तेरे आशियानों का कभी न कभी तो बुझ जाऊंगा; आज तुझे शिकायत है मेरे उजाले से कल अँधेरे में बहुत याद आऊंगा!

शाम भी खास है वक़्त भी खास है; तुझको भी एहसास है तो मुझको भी एहसास है; इससे जयादा मुझे और क्या चाहिए; जब मैं तेरे पास और तु मेरे पास है!

प्यार करने वालों की किस्मत बुरी होती है मुलाक़ात जुदाई से जुडी होती है
वक़्त मिले तो प्यार की किताब पढ़ लेना हर प्यार करने वाले की कहानी अधूरी होती

क्या कहूँ इतना खूबसूरत चेहरा है तुम्हारा; ये दिल तो बस दीवाना है तुम्हारा; सब कहते हैं चाँद का टुकड़ा तुम्हें; मुझे लगता है चाँद भी टुकड़ा है तुम्हारा।

जब इंसान अंदर से टूट जाता है
तो बहार से खामोश हो जाता है !!

कभी हमसे भी पूछ लिया करो हाल ए दिल
कभी हम भी ये कह सके कि दुआ है आपकी

ना Block किया था और ना कभी करेंगे तुझे तो
अपना pro pic और status दिखा दिखा के जलायेगे

जब वक़्त करवट लेता हैं ना दोस्तों
तो बाजियाँ नहीं जिंदगियाँ पलट जाती है