अब तेरा नाम हथेलियों पर नहीं लिखते हम…
कारोबार में सबसे हाथ मिलाना पड़ता है।।

मेरे जनाजे में सारा शहर निकला मगर कम्खत वोह ना निकली
जिसके लिए मेरा जनाजा निकला था

जीँदगी हो या शतरंज मजा तभी आता है
जब रानी मरते दम तक साथ हो

कल रात मौत मेरे सपने में आयी और कहती हैं तेरी जान लुंगी

मैंने भी हंसते हुए कह दिया जिस्म लेना है तो ले ले जान तो कोई और ले गया है.
=RPS

महफील भी रोयेगी, हर दिल भी रोयेगा
ङुबी जो मेरी कस्ती तो साहील भी रोयेगा
हम इतना प्यार बीखेर देगे इस दुनीया मे के
मेरी मौत पे मेरा कातील भी रोयेगा

" बुलबुल के परो में बाज़ नहीं होते,
कमजोर और बुजदिलो के हाथो में राज नहीं होते ,
जिन्हें पड़ जाती है झुक कर चलने की आदत ,
उन सिरों पर कभी ताज नहीं होते। "

दूसरों से मिलने में दुनिया है मस्त पर
खुदसे मिलने की सारी लाइनें है व्यस्त

हमारे तजूँबे हमें , ये भी सबक सीखाता है,
की जो मख्खन लगाता है, वो ही चुना लगाता ह

टूटता हुआ तारा सबकी दुआ पूरी करता है
क्यों के उसे टूटने का दर्द मालूम होता है

आज दिल बहुत रो रहा है तेरे बिना
अब तो मुड के देख क्या हो गई हैं जिन्दगी तेरे बिना

उसने मेरा हाथ थामा था उस पार जाने के लिए
और मेरी एक ही तमन्ना थी कभी किनारा ना आए

वो ढूँढ रहे थे हमसे दूर जाने के बहाने..
मेने सोच खफा होके उनकी मुश्किले आसान कर दूँ..

मौत का खौफ नही मुझे मगर एक दुआ है रब से
कि जब भी मरू तेरे होने का एहसास मेरे साथ मर जाये.

"अपने काम से मतलब रखते है..
बेमतलब की बात नही करते..!"
"बस...रोटी को खुदा मानते है,
मजदूर मजहब की बात नही करते..!

प्यार में उसूल तो बहुत होते हैं मोहब्बत की कसमें सभी खाते हैं
दिल तो आखिर टूट ही जाता है फिर भी आशिक रश्मों को निभाते हैं