ऊपर वाले की एक मिस कॉल से पूरा इंडिया दहशत में है अगर फ़ोन आया तो क्या होगा
प्रकृति समय-समय पर इंसान को रिमाइंडर देती रहती है कि तू किरायेदार की तरह रह मालिक बनने की कोशिश मत कर
er kasz

Kash rishton ki uljhan bhi zulfo si sulajh jati
Bas fark itna ho Bikhar k sanwar jaye Par tute na

Mile har zakhm ko muskan se sina nahi aaya m marna chahta par zeher pina nahi aaya humari or tumhari dastan m fark itna hai hume marna nahi aaya tumhe jeena nahi aaya

मै मज़बूत बहोत हु
लेकिन पत्थर नहीं….।।

वो मतलब से मिलते थे और हमे तो बस मिलने से मतलब था !!!

मेरी नीँदे उड़ाने वाले . . . .
अब तेरे ख्वाब कौन देखेगा .

हम जिसे अपना चाँद कहते थे उसने तारे दिखा दिए दिन में

नफ़रत सी हो गई हैँ इस दुनिया से, एक तुम से मोहब्बत करके॥

और भी बनती लकीरें दर्द की शुकर है खुदा तेरा जो हाथ छोटे दिए !!

मरने की लाखो वजह देती है दुनिया
पर जीने की वजह तो बस एक तू है ..!!

हाथ मे बस एक बासुँरी कि कमी है वरना
गोपिया हमने भी कई फसाई है

..........कुछ लोग बहुत ही अच्छे होते हैं......
........जैसे आप
मुझे ही देख लें......

जो मैं रूठ जाऊँ तो तुम मना लेना,
कुछ न कहना बस सीने से लगा लेना।

ऐ राम तेरे युग का रावण ही अच्छा था
दस चेहरे थे पर सब सामने तो थे..!!

यूँ ही रूठे रहना तुम हम से
कसम से तुम रूठे हुये भी अच्छे लगते हो...