इतनी पीता हूँ कि मदहोश रहता हूँ; सब कुछ समझता हूँ पर खामोश रहता हूँ; जो लोग करते हैं मुझे गिराने की कोशिश; मैं अक्सर उन्ही के साथ रहता हूँ।

हम रूठे दिलों को मनाने में रह गए; गैरों को अपना दर्द सुनाने में रह गए; मंज़िल हमारी हमारे करीब से गुज़र गयी; हम दूसरों को रास्ता दिखाने में रह गए।

चल मेरे हमनशीं चल अब इस चमन मे अपना गुजारा नही
बात होती गुलोँ तक तो सह लेते हम अब तो काँटो पे हक़ भी हमारा नही
कभी चाहा तुझे ऐसा की रब जैसा पूजा, किस जगह मैने तुझे पुकारा नही
यु दर्द देकर क्या मिला तुजे कह देते की तुमसे मिलना अब गँवारा नही
अब चला हु घर से ये सोचकर कि इस साहिल का कोई किनारा नही
ढुंढुगा उसे ईस नजर से ना पा सका तो अब कोई नजारा नही
ऍ जालिमो अपनी किस्मत पे इतना नाज ना करो वक्त तो बदलता ही रहता है
वो सुनेगा यकीँनन सदाऐँ अकेले की क्या खुदा सिर्फ तुम्हारा है हमारा नही

जबान की हिफाजत
दोलत से ज्यादा मुश्किल है

कोई नया जखम नही दिया उसने,
पता करो वो ठीक तो हे?

वो मतलब से मिलते थे और हमे तो बस मिलने से मतलब था !!!

दिल मेँ बुराई रखने से बेहतर है
अपनी नाराजगी जाहिर कर दो

सुन छोरी तेरा AttiTude मेरे सामने Chillar हैं
क्योंकि अपना Naam ही Nandkishor killer हैं

ऐ अन्ज़ान उससे कह दो कि, मोहब्बत नही आती, पर रहम तो आता होगा ना?

अजीब सा दर्द है इन दिनों यारों
न बताऊं तो कायर बताऊँ तो शायर

इजाजत हो तो तेरे पास आ जाऊं मै...चाँद के पास भी तो एक सितारा रहता है !

कुछ लोग आए थे मेरा दुख बाँटने,
मैं जब खुश हुआ तो खफा होकर चल दिये...!!!

मैंने तुझे शब्दों में महसूस किया है
लोग तो तस्वीर पसंद करते हैं

तू हमारी बराबरी क्या करेगी ए pagli
हम तो कूलर में भी Bisleri का पानी डालते है

चेहरा बता रहा था कि मारा है भूख ने
सब लोग कह रहे थे कि कुछ खा के मर गया