चेहरा बता रहा था कि मारा है भूख ने; सब लोग कह रहे थे कि कुछ खा के मर गया।

जीवन को गाड़ी के सामने के काँच से देखें पीछे देखने के दर्पण में नहीं।

जीवन में हम बदलाव सत्य के पक्ष में होने या ना होने के कारण देखते हैं।

खाने और सोने का नाम जीवन नहीं है जीवन नाम है आगे बढ़ते रहने की लगन का।

चाहा है तुझ को तेरी तग़ाफ़ुल के बावजूद; ए ज़िन्दगी तू याद करेगी कभी हमें!

ये भी अच्छा है कि ये सिर्फ़ सुनता है; दिल अगर बोलता तो क़यामत हो जाती।

कौन देता है उम्र भर का सहारा; लोग तो जनाज़े में भी कंधे बदलते रहते हैं!

न आह सुने दी न तड़प दिखाई दी..
फ़ना हो गए तेरे इश्क में बड़ी ख़ामोशी के साथ..!

दर्द ऐ महोबत तो हमने भी बहुत की,
पर भुल गये थे की HEROIN कभी
VILLAIN की नही होती...!!

जीवन को गाड़ी के सामने के काँच से देखें पीछे देखने वाले शीशे में नहीं।

अपनी आँखें खोलो अपने अंदर झांको। जैसे तुम जी रहे हो क्या तुम इससे खुश?

मुझे लगता है कि सही समय पर गलत काम करना जीवन की विडंबनाओं में से एक है।

अगर आप केवल मुस्कुराते हैं तो आपको लगने लगेगा कि आपका जीवन सार्थक है।

एक ही गलती हम सारी उम्र करते रहे; धूल चेहरे पे थी; और हम आइना साफ़ करते रहे!

लड़की ढूंढनी होती तो कबकी ढूँढ लेते….
हम तो बादशाह है रानी ही ढूंढेग!.