गलतियाँ करने में बीताया गया जीवन ना सिर्फ अधिक सम्मानीय है बल्कि बिना कुछ किये बीताये गए जीवन से अधिक उपयोगी भी है।

चेहरे की हँसी से ग़म को भुला दो; कम बोलो पर सब कुछ बता दो; खुद ना रूठो पर सब को हँसा दो; यही राज़ है ज़िन्दगी का जियो और जीना सीखा दो।

चाह रखने वाले मंज़िलों को ताकते नहीं; बढ़ कर थाम लिया करते हैं; जिनके हाथों में हो वक़्त की कलम; अपनी किस्मत वो खुद लिखा करते हैं।

काम करो ऐसा कि पहचान बन जाये; हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाये! यहाँ ज़िन्दगी तो सभी काट लेते हैं; ज़िन्दगी जियो ऐसी कि मिसाल बन जाये!

ख़्वाहिश ऐसी करो कि आसमान तक जा सको; दुआ ऐसी करो कि खुद को पा सको; यूँ तो जीने के लिए पल बहुत कम हैं; जीयो ऐसे कि हर पल में ज़िंदगी पा सको!

मुश्किल में भाग जाना आसान होता है; हर पहलु जिंदगी का इम्तिहान होता है; डरने वाले को कुछ नहीं मिलता और; लड़ने वाले के क़दमों में जहान होता है।

तेरे प्यार का सिला हर हाल में देंगे;
खुदा भी मांगे ये दिल तो टाल देंगे;
अगर दिल ने कहा तुम बेवफ़ा हो;
तो इस दिल को भी सीने से निकाल देंगे।

छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह, कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे;
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह, कि होश भी आने की इजाज़त मांगे!

दुनिया का हर शौंक पाला नही जाता; कांच के खिलौनों को उछाला नही जाता; मेहनत करने से मुश्किल हो जाती है आसान; क्योंकि हर काम तक़दीर पर टाला नही जाता।

जिंदगी में दो चीज़ें हमेशा टूटने के लिए ही होती हैं: सांस और साथ सांस टूटने से तो इंसान 1 ही बार मरता है; पर किसी का साथ टूटने से इंसान पल-पल मरता है।

ज़िंदगी पल-पल ढलती है; जैसे रेत बंद मुट्ठी से फिसलती है; शिकवे कितने भी हो हर पल; फिर भी हँसते रहना; क्योंकि ये ज़न्दगी जैसी भी है बस एक बार ही मिलती है।

हँसाने के बाद क्यों रुलाती है दुनिया; प्यार दे कर भी क्यों भूलती है दुनिया; ज़िन्दगी में क्या क़सर बाकी रह गयी थी; जो मर जाने के बाद भी जलाती है दुनिया।

लम्हों की खुली किताब हैं ज़िन्दगी; ख्यालों और सांसों का हिसाब हैं ज़िन्दगी; कुछ ज़रूरतें पूरी कुछ ख्वाहिशें अधूरी; इन्ही सवालों के जवाब हैं ज़िन्दगी।

ये देखना मेरा काम नहीं है कि लोग मेरे बारे में क्या बात करते है और क्या सोचते है। मैं जो हूँ वह हूँ और जो पसंद करता हूँ वही करता हूँ। मैं कोई आशा नहीं करता और सब कुछ स्वीकार कर लेता हूँ और इस से जीवन बहुत ही आसान हो जाता है|

​सचमुच जीना दूसरों के लिए जीना है।