यहाँ मज़दूर को मरने की जल्दी यूँ भी है; कि ज़िंदगी की कश्मकश में कफ़न महंगा ना हो जाए।

​जिंदगी भर सिर्फ़ ख़ुशी एक जीवित मानव नही झेल सकता यह ​धरती पर ​नर्क के समान होगा।​

जिनकी शायरियों में ददँ हौता हे ,वो शायरनही किसी बेवफा का दीवाना होता है "
💔💔💔💔💔💔

जैसे मोमबत्ती बिना आग के नहीं जल सकती मनुष्य भी आध्यात्मिक जीवन के बिना नहीं जी सकता।

मैंने ज़िन्दगी में जो कुछ भी सीखा है वो सिर्फ तीन शब्दों में कह सकता हूँ यह चलती रहती है।

उसकी दर्द भरी आँखों ने जिस जगह कहा था अलविदा
आज भी वही खड़ा है दिल उसके आने के इंतज़ार में..!!

​तु ही बता ​ए ज़िंदगी; इस ज़िंदगी का क्या होगा; कि हर पल मरने वालों को; जीने के लिए भी वक़्त नहीं।

गलतियां करते हुए बिताया हुआ जीवन ज्यादा गौरवमयी है बजाये बिना कुछ किये बिताये हुए जीवन के।

हर व्यक्ति की आत्मा अमर होती है लेकिन जो व्यक्ति नेक होते हैं उनकी आत्मा अमर और दिव्य होती है।

इस बात से मत डरो कि तुम्हारी ज़िन्दगी खत्म हो रही है। इस बात से डरो कि यह कभी दोबारा नहीं शुरू होगी।

हमारी सोच और हमारा व्यवहार हमेशा किसी प्रतिक्रिया की आशा में होते हैं। इसलिए ये डर पर आधारित हैं।

मुझे लगता है मैंने जीवन का रहस्य खोज लिया है। आप बस इसके साथ चलते रहो जब तक कि आप को इसकी आदत न हो जाये

जीवन दस गियर वाले साइकिल की तरह है। हममे से ज्यादातर लोगों के पास गियर है जो हम कभी इस्तेमाल नहीं करते।

तीन बातें सुखी जीवन के लिए अतीत की चिंता मत करो भविष्य का विश्वास न करो और वर्तमान को व्यर्थ मत जाने दो।

जीवन उसी का धन्य है जो अनेकों को प्रकाश दे प्रभाव उसी का धन्य है जिसके द्वारा अनेकों में आशा जाग्रत हो।​