कोई खुद से भी प्यारा होता है; कोई तो दिल का सहारा होता है; जरूरी नहीं जिंदगी अपने लिए ही प्यारी हो; जिंदगी में कोई तो जिंदगी से भी प्यारा होता है।

फूल बनके खुशबु फैलना ही है ज़िंदगी; हर दर्द को हँसी में छुपा लेना ही है ज़िन्दगी; ज़िंदगी में जीत मिली तो क्या हुआ; हार कर भी ख़ुशी जताना ही है ज़िंदगी।

एक अजीब सी चुभन है आज दिल में कहीं; कुछ टूट के बिखर गया है जर्रे जर्रे सा! मत खाओ कसमें सारी ज़िन्दगी साथ निभाने की; हमने सांसो को भी जुदा होते देखा है!

​अपनी ही तरह से परेशान है हर कोई; इस तपती धूंप के लिए कोई दरख़्त नहीं है; किसी के पास खाने के लिये रोटी नहीं है; और किसी के पास रोटी खाने का वक़्त नहीं है...

दुनिया में कोई किसी के लिए कुछ नहीं करता; मरने वाले के साथ हर कोई नहीं मरता; अरे यहाँ मरने कि बात तो दूर रही; यहाँ तो जिंदगी है फिर भी कोई याद नहीं करता।

​रूठी सी ज़िन्दगी को मनाना तो आता है​;​​​​लोगों को ​हँसाना तो आता है​;​​ क्या हुआ जो न बस सके किसी के दिल में​;​​लोगों को अपने दिल में बसाना तो आता है।

जब टूटने लगे हौंसला तो बस ये याद रखना; बिना मेहनत के हासिल तख़्त-ओ-ताज नहीं होते; ढूढ़ लेना अंधेरे में ही मंजिल अपनी दोस्तों; क्योंकि जुगनू कभी रोशनी के मोहताज़ नहीं होते।

खुशनसीब हैं वो जो दिल मे किसी को जगह देते हैं; बेचैनी सहकर भी दूसरों को हंसना सिखा देते हैं; दुनियावाले लाख चाहें बदनाम उन्हें कर लें; मगर वो अपनी सादगी से हर दिल में जगह बना लेतें हैं!

हर जीवन का लक्ष्य मृत्यु है।

जीवन की सबसे बड़ी खुशी प्यार है।

ज़िंदगी देने के लिए है। ज़िंदगी जीने के लिए है।

याद रखें ख़ुशी सफर का एक रास्ता है मंज़िल नहीं।

ज़िन्दगी एक चढ़ाई है। लेकिन नज़ारा शानदार है।

जीवन को गतिशील रखने के लिए कुछ इच्छा आवश्यक हैं।

जीवन या तो एक साहसिक कारनामा है या फिर कुछ भी नहीं।