जीवन का सबसे बड़ा उपयोग इसे किसी ऐसे चीज में लगाने में है जो इसके बाद भी रहे।

आज हिम्मत कर कै एक छोरी को प्रोपोज किया
.
.
.
.
डाकण मुन्डा पै नटगी।😭😜😝u

कुछ अमल भी ज़रूरी है इबादत के लिए; सिर्फ सजदा करने से किसी को जन्नत नहीं मिलती!

जरुरत तोड देती है हर इंसान के गुरुर को ना होती कोई मजबूरी तो हर बंदा खुदा होता।

मैं उम्मीद करता हूँ कि जीवन कोई बड़ा मज़ाक ना हो क्योंकि मैं इसे समझ नहीं पा रहा।

सच ये है कि हम झूठी जमीन पर बिना अपने लक्षय और उद्देश्य की जानकारी के जी रहे है।

देने वाले ने दिया सब कुछ अजब अंदाज से;​सामने दुनिया पड़ी है और उठा सकते नहीं... ​​

यूँ तो हादसों में गुजरी है हमारी ज़िंदगी; हादसा ये भी कम नहीं कि हमें मौत ना मिली।

अब सीख गये हैं हुनर हम तो ग़म छुपाने का,
रो लेते हैं इस तरह कि; आँखें नम नहीं होतीं.!!

जीवन में ज्यादा रिश्ते होना जरुरी नहीं पर जो रिश्ते हैं उनमे जीवन होना जरूरी है।

पूरा जीवन एक अनुभव है। आप जितने अधिक प्रयोग करते हैं उतना ही इसे बेहतर बनाते हैं।

जीवन सबसे बड़ा सद्पयोग यही है कि हम इसे ऐसी चीज़ के लिए खर्च करें जो इससे ज्यादा चले।

उस शक्श से फ़क़त इतना सा ताल्लुक हैं मेरा !!
वो परेशान होता है तो मुझे नींद नही आती है !!

पूरे विश्वाश के साथ अपने सपनों की तरफ बड़ो वही ज़िंदगी जियो जिसकी कल्पना आपने की है।

मैं अपना जीवन घर्षण में बर्बाद नहीं कर सकता जबकि मैं इसे गति में तब्दील कर सकता हूँ।