ज़िंदगी या तो एक साहसिक कारनामा है या फिर कुछ भी नहीं।

जीवन में सबसे कठिन काम सही समय के लिए इंतजार करना है।

आप वो हैं जो आप रह चुके हैं आप वो होंगे जो आप अभी करेंगे।

भरोसा करना सीखना जीवन के सबसे कठिन कार्यों में से एक है।

आलस्य से आराम मिल सकता है पर यह आराम बड़ा महँगा पड़ता है।

नाम खुद कमाना पड़ता है
और बदनामी लोग आपको कमा के देते हैं

दर्द इतना था ज़िन्दगी में की; धड़कन भी साथ देने से घबरा गयी!

अगर आप अपने आप को भेड़ बना लोगे तो भेडिये आकर आपको खा जाएंगे।

सपने हमेशा सच नहीं होते पर ज़िंदगी तो उम्मीद पर टिकी होती है।

ना वो मिलती है ना मैं रुकता हूँ; पता नहीं रास्ता गलत है या मंजिल!

आप वो है जिस तरह से आप जीते है ना कि वो जो लोग आपके बारे में कहते है।

​बिना लिबास आए थे इस जहां में;बस एक कफ़न की खातिर इतना सफ़र करना पड़ा...

मानव जीवन की दिशा बदलने में एक छोटी सी बात भी अद्भुत प्रभाव रखती है।

जब आपको लगे की ज़िन्दगी आप को हरा रही है इससे वापस लड़ने की हिम्मत रखो।

उठाये जो हाथ उन्हें मांगने के लिए,
किस्मत ने कहा, अपनी औकात में रहो।