तेरी आवाज़ तेरे रूप की पहचान है
तेरे दिल की धड़कन में दिल की जान है
ना सुनूं जिस दिन तेरी बातें
लगता है उस रोज़ ये जिस्म बेजान है

अगर कोई पूछे जिंदगी में क्या खोया क्या पाया? तो बिना झिझक कह देना जो कुछ खोया वो मेरी नादानी है; और जो पाया वो मेरे रब की मेहरबानी है!

रात होगी तो चाँद दुहाई देगा;
ख्वाबों में आपको वह चेहरा दिखाई देगा;
ये मोहब्बत है, ज़रा सोचकर करना;
एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देगा!

बड़े अजीब हैं ये जिन्दगी के रास्ते; अनजाने मोड़ पर कुछ लोग दोस्त बन जाते हैं; मिलने की खुशी दें या न दें; बिछड़ने का गम जरुर दे जाते हैं।

ख़ुशी की परछाईयों का नाम है जिंदगी; ग़मों की गहराइयों का नाम है जिंदगी; एक प्यारा सा प्यार है हमारा; उसी की प्यारी सी हंसी का नाम है जिंदगी।

ज़िंदगी जाने कितने मोड़ लेती है; हर मोड़ पर नए सवाल देती है; तलाशते रहते हैं हम जवाब ज़िंदगी भर; और जब जवाब मिल जाये तो ज़िंदगी सवाल बदल देती है।

काग़ज़ की कश्ती थी पानी का किनारा था; खेलने की मस्ती थी ये दिल अवारा था; कहाँ आ गए इस समझदारी के दलदल में; वो नादान बचपन भी कितना प्यारा था।

जो जितना दूर होता है नज़रो से उतना ही वो दिल के पास होता है
मुस्किल से भी जिसकी एक ज़लक देखने को ना मिले वही ज़िंदगी मे सबसे ख़ास होता है

जिंदगी के हर पल को ख़ुशी से बैठाओ; रोने का टाइम कहां सिर्फ मुस्कुराओ; चाहे ये दुनिया कहे पागल आवारा; बस याद रखना जिंदगी ना मिलेगी दोबारा ।

जियो जिंदगी जरुरत के मुताबिक;​ख्वाइशों के मुताबिक नहीं;​​जरुरत फ़क़ीर भी कर लेता हैं पूरी;​​ख्वाइश कभी​ ​बादशाह की ​भी ​पूरी नहीं हुई।​

फूल बनकर मुस्कुराना है ज़िंदगी; मुस्कुराते हुए सब ग़म भुलाना है ज़िंदगी; जीत का जश्न तो हर कोई मना लेता है; हार कर खुशियां मनाना भी है ज़िंदगी।

बनती है अगर बात तो बांट लो हर ख़ुशी; गम न ज़ाहिर करो तुम किसी से कभी; दिल की गहराई में गम छुपाते रहो; चार दिन की जिंदगी में सदा मुस्कुराते रहो।

ज़िन्दगी जैसे एक सज़ा सी हो गयी है ! ग़म के सागर में कुछ इस कदर खो गयी है ! तुम आ जाओ वापिस यह गुज़ारिश है मेरी ! शायद मुझे तुम्हारी आदत सी हो गयी है !

समय आपकी ज़िंदगी का एक मात्र सिक्का है और केवल आप ही तय कर सकते हैं कि इसे कैसे खर्च करें पर ध्यान रखिये दूसरों को इसे आपके लिए खर्च न करने दें।

ज़िंदगी जब भी आपको रुलाने लगे; आप इतना मुस्कुराओ कि दर्द भी शर्माने लगे; निकले ना आँसू आँखों से आप के कभी; किस्मत भी मज़बूर होकर आपको हँसाने लगे।