ना आना लेकर उसे मेरे जनाजे में मेरी मोहब्बत की तौहीन होगी
मैं चार लोगो के कंधे पर हूंगा और मेरी जान पैदल होगी

अच्छे के साथ अच्छे रहे लेकिन बुरे के साथ बुरे नहीं बने
क्योंकि पानी से खून साफ कर सकते है लेकिन खून से खून नहीं

हैरत है कैसा दौर आ गया है
लोग हर रिश्ता मौसम की तरह निभाते है
कभी जम कर बरसते है और
कभी एक एक बूँद को तरसाते है

कर देना माफ मुझको दिल से अगर तोडा हो कभी दिल आपका
जिन्दगी का क्या भरोसा कल कफन में लिपटा मिले आपको ये चहेरा मेरा

आँखों में बसी है प्यारी सूरत तेरी और दिल में बसा है तेरा प्यार
चाहे तू कबूल करे या ना करे; हमें रहेगा तेरा इंतज़ार

न मेरा एक होगा न तेरा लाख होगा तारिफ तेरी न मेरा मजाक होगा
गुरुर न कर शाह ए शरीर का मेरा भी खाक होगा तेरा भी खाक होगा

किसी की याद में बार बार रोने से दिल का दर्द कम नहीं होता
प्यार तो तकदीर में लिखा होता है तड़पने से कोई अपना नहीं होता

ज़िंदगी भी टेम्पल रन और सब्वे सर्फर गेम जैसी हो गयी है
भागते दौड़ते पैसे कमा रहे हैं पर जाना कहा है किसीको पता नही
G.R..s

दोस्ती इन्सान की ज़रुरत है दिलों पर दोस्ती की हुकुमत है
आपके प्यार की वजह से जिंदा हूँ वरना खुदा को भी हमारी ज़रुरत है

कभी किसी की भावनाओं के साथ मत खेलो
हो सकता है आप ये खेल जीत जायें
पर यह पक्का है कि उस इंसान को आप हमेशा के लिए हार जाओगे

बेजान चीज़ो को बदनाम करने के तरीके कितने आसान होते है
लोग सुनते है छुप छुप के बाते और कहते है के दीवारो को भी कान होते हैं

तुमने क्या सोचा कि तुम्हारे सिवा कोई नही मुझे चाहने वाला
पगली छोङ कर तो देख मौत तैयार खङी है मुझे अपने सीने लगाने के लिए

ज़मीन पर तू फैसले कितने ही क्यों न बदल दे रूपयों की ताक़त से
पर याद रहे कि ख़ुदा के घर कर्मों की दौलत वाला ही अमीर होता है।

रिश्ते कभी भी "कुदरती" मौत नहीं मरते इनको हमेशा इंसान ही क़त्ल करता है
"नफ़रत" से
"नजरअंदाजी" से
तो कभी "गलतफ़हमी" से..!!

तेरी आवाज़ तेरे रूप की पहचान है
तेरे दिल की धड़कन में दिल की जान है
ना सुनूं जिस दिन तेरी बातें
लगता है उस रोज़ ये जिस्म बेजान है