मेरी सांसो में जो समाया बहुत लगता है; वही शख्स मुझे पराया भी बहुत लगता है; उनसे मिलने की तमन्ना तो बहुत है मगर; आने-जाने में किराया ही बहुत लगता है।

मीठी मीठी यादों को पलकों पे सजा लेना; साथ गुज़रे लम्हों को दिल में बसा लेना; मैं तो बरसों का प्यासा हूँ फराज़ ; बिजली आ जाये तो याद से मोटर चला देना।

सूरज की पहली किरण ख़ुशी दे आपको
दूसरी किरण हंसी दे आपको
तीसरी कामयाबी दे आपको
चौथी तंदरुस्ती दे आपको
इतना काफी है वर्ना लू लग जायेगी आपको

उम्र की राह में जज्बात बदल जाते है; वक़्त की आंधी में हालात बदल जाते है; सोचता हूँ कि काम कर-कर के रिकॉर्ड तोड़ दूँ; पर ऑफिस आते आते ख़यालात बदल जाते है।

इश्क को दर्द-ए-सर कहने वाले सुन; हमने भी ये दर्द अपने सर ले लिया; हमारी निगाहों से बचकर वो कहा जायेंगे; क्योंकि अब हमने उनके मोहल्ले में ही घर ले लिया!

तुम्हे जब देखा हमने तो यह ख्याल आया;बड़ी जल्दी में रब था जब तुमको बनाया;तुम्हे जब देखा रब ने तो वो भी घबराया;बनाना क्या था मुझको है मैंने क्या बनाया। ​

मैंने दरवाजा खोला तो: उसकी आँखों में आंसू चेहरे पर हंसी थी; सासों में आहें दिल में बेबसी थी; पगली ने पहले नहीं बताया कि . .. ... दरवाजे में उसकी ऊँगली फंसी थी।

अपना बच्चा रोये तो दिल में दर्द होता है; और दूसरे का रोये तो सर में दर्द होता है; अपनी बीवी रोये तो भी सर में दर्द होता है; और दूसरे की रोये तो दिल में दर्द होता है!

हम हो गए तुम्हारे तुम्हें सोचने के बाद; अब न देखेंगे किसी को तुम्हें देखने के बाद; दुनिया छोड़ देंगे तुम्हें छोड़ने के बाद; खुदा! माफ़ करे इतने झूठ बोलने के बाद!

हर तरफ पढाई का साया है; किताबों मैं सुकून किसने पाया है; लड़के तो जाते हैं ट्यूशन में लडकियां देखने; और मास्टर कहता है देखो बेचारा इतनी बरसात में भी पढने आया है!

जब कोई ज़िन्दगी में बहुत ख़ास बन जाए; उसके बारे में सोचना ही उसका एहसास बन जाए; तो मांग लेना खुदा से उसे जिंदगी भर के लिए; इससे पहले की उसकी माँ किसी और की सास बन जाए!

मुस्कुरा कर लडको को पागल बनाना तो हसीनो की इक अदा है; अर्ज़ किया है; मुस्कुरा कर लडको को पागल बनाना तो हसीनो की इक अदा है; और जो कमबख्त उसे मोहब्बत समझे वो सबसे बड़ा गधा है!

जब किसी चौराहे पर कोई खराब ट्रांसफाॅर्मर रिपेयर हो रहा होता है
तो 20-25 लोग अपना सारा काम धाम छोडकर ऐसे देख रहे होते हैं
जैसे ट्रांसफाॅर्मर में से जलता हुआ भूत निकलेगा

मोहब्बत सिर्फ खर्चों की बड़ी लंबी कहानी है; कभी फिल्म दिखानी है कभी शॉपिंग करानी है; मास्टर रोज कहता है कहाँ हैं फीस के पैसे? उसे समझाऊं मैं कैसे मुझे छोरी (लड़की) पटानी है!

हम दुआ करेंगे उस खुदा से कि खुशियों से भर दे वो आपकी झोली; हम दुआ करेंगे उस खुदा से कि खुशियों से भर दे वो आपकी झोली; दया कोई भी इनमे से अगर होशियारी दिखाए तो मार देना उसे गोली!