पंख लगाकर मेरे ख्वाबों को ले जाओ कहीं दूर; नालायक रात में आते हैं और सोने भी नहीं देते!

सोचा था हर मोड़ पे एस ऍम एस करेंगे आपको; पर कमबख्त पूरी सड़क सीधी थी कोई मोड़ ही नहीं आया!

बर्बाद करने के और भी तरीके थे फराज; जाने मार्क जुकरब (Mark Zuckerberg) को फेसबुक (Facebook) का ख्याल क्यों आ़या!

जब होता है तुम्हारा दीदार दिल धड़कता है बार-बार; आदत से मजबूर हो तुम ना जाने कब माँग लो उधार!

तू चंदर मुखी मैं सूर्यमुखी; तू भी दुखी मैं भी दुखी; तू छत से नीचे कूद जा; तू भी सुखी मैं भी सुखी!

क्या बताए ग़ालिब वो गुस्से में भी हम पे रहम कर गई; लगाया कस के चांटा और सर्दी में गाल गरम कर गई।

वो भी क्या दिन थे जब हम हसीनों से गले मिला करते थे; यह उन दिनों कि बात है जब हम दो साल के हुआ करते थे!

शराब बनी तो मैखाने बने; हुस्न बना तो दीवाने बने; कुछ तो बात है आप में; यूंही नहीं हम पागल खाने में।

एक शराबी की दास्तां... सोच रहा हूँ दारू छोड़ दूं; पर किसके सहारे छोडू? सभी कमीने है साले पी जायंगे।

दिली तमन्ना है कि मैं भी अपनी पलकों पे बैठाऊँ तुझको; बस तू अपना वजन कम करले तो मेरा काम आसान हो जाए!

वो मेरी किस्मत मेरी तकदीर हो गयी; हमने उनकी याद में इतने ख़त लिखे कि; वह रद्दी बेचकर ही अमीर हो गयी!

ऐ सनम एक तेरी याद है जो लिपटी हुई है मुझसे वरना
मुरझाने के बाद तो फूलो से भी खुशबू जुदा हो जाती है

Fashionable बनने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है
ये काम आप my को mah you को uh और is को iz लिखकर भी कर सकते है

मौसम बड़ा बेहाल है; सुर है न ताल है; मैसेज बॉक्स भी कंगाल है; क्या आपकी मैसेज फैक्ट्री में भी हड़ताल है?

हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी कि हर ख्वाहिश पे Rum निकले; जी भर के कभी ना पी पाया क्योंकि जेब में पैसे कम निकले।