बस इतना ही कहा था मैंने कि तेरे प्यार में बरसों से प्यासा हूँ सनम; और उसने पानी का पाइप मुंह में डालकर मोटर चला दी!

तेरी दुनिया में कोई गम ना हो; तेरी खुशियाँ कभी कम न हो; भगवान तुझे ऐसी आइटम दे; जो अग्निपथ की चिकनी चमेली से कम ना हो।

क्या सुनाएँ हम आपको दास्ताँ-ए-गम; अर्ज किया है; क्या सुनाएँ हम आपको दास्ताँ-ए-गम; जब से आप मिले हो परेशान हो गए हैं हम!

आपकी बातों पे दिल हारूं; आपकी सूरत पे जान वारूं; जिस नहीं आता आपका कोई सन्देश; दिल करता है आपके गाल पर दो तमाचे मारूं!

धड़कन दिल की रुक जाती है; सांस आकर थम जाती है; बहुत बुरी हालत होती है यारो; जब गर्लफ्रेंड से शादी करने की नौबत आती है।

जो तुमको हो पसंद वही बात कहेंगे; गौर फरमाइये: ​जो तुमको हो पसंद वही बात कहेंगे; ​क्योंकि हम पागलों से बहस नहीं करते।

मत छीनों बच्चों से मोबाइल; ये अकेले रहने से बहुत डरते हैं; ले लो एग्जाम भी SMS पर ही क्योंकि; यही है जो वो मन लगाकर करते है!

फूल बिना खुशबू बेकार; चाँद बिना चांदनी बेकार; प्यार बिना ज़िन्दगी बेकार; मेरे एस एम् एस बिना तुम्हारा मोबाइल बेकार!

जब जब घिरे बादल तेरी याद आई; जब झूम के बरसा बादल तेरी याद आई; जब-जब मैं भीगा तेरी याद आई; अब रहा नहीं जाता छतरी लौटा दे भाई!

आशिकी और लड़की के चक्कर में जो भी पड़ा है बरबाद ही हुआ है
पहले विवेक ओबेरॉय और विराट कोहली और अब रणबीर कपूर (दो flop लगातार)

दिल में आंसुओं के मेले हैं; तुम बिन हम बहुत अकेले हैं; सब कुछ छोड़कर एस एम् एस तुम्हें करते हैं; देखो हम कितने वेल्ले हैं!

डाली ने डाली पर नज़र डाली; किसी ने इस पर डाली; किसी ने उस पर डाली; हमने जिसपर नज़र डाली; उसके बाप ने उसकी शादी कहीं और कर डाली!

बहुत उदास है कोई तेरे जाने से; हो सके तो लौट आ किसी बहाने से; तू लाख खफा सही पर एक बार तो देख; कितना कचरा जमा है तेरे न आने से!

ज़िन्दगी है तो ख्वाब है; ख्वाब है तो मंजिले है; मंजिले है तो रास्ते है; रास्ते है तो मुश्किलें; हिम्मत है तो एस एम् एस करो!

उसके प्यार में उम्र भर इंतज़ार किया; उसके प्यार में उम्र भर इंतज़ार किया; और उस इंतज़ार में जाने कितनों से प्यार किया।