निकले जो दुनिया की भीड़ में तो ये जाना है; निकले जो दुनिया की भीड़ में तो ये जाना है; दुखी है हर वो शख्स जिसे आज फिर काम पर जाना है!

कौन कमबख्त कहता है लड़के सोचते कम हैं
लड़की एक बार मुस्करा कर तो देखे
शेरवानी के रंग से लेकर बच्चों तक के नाम सोच लेते हैं

अर्ज़ किया है: खुदा बचाये हमें इन हसीनो से; वाह वाह। खुदा बचाये हमें इन हसीनो से; . . . . . . लेकिन इन हसीनो को कौन बचाये हम जैसे कमीनो से।

प्यार का गीत गायेंगे हम; तुझसे मोहब्बत निभायेंगे हम; जो तूने कबूल कर लिया प्यार मेरा तो ठीक; वरना किसी और हसीना को पटायेंगे हम!

फ़ोन के रिश्ते भी अजीब होते हैं; बैलेंस रखकर भी लोग गरीब होते हैं; खुद तो मैसेज करते नहीं; मुफ्त के मैसेज पढ़ने के शौक़ीन होते हैं!

कोई आँखों से बात कर लेता है; कोई आँखों में मुलाक़ात कर लेता है; बड़ा मुश्किल होता है जवाब देना; जब कोई इंग्लिश में बात कर लेता है!

कभी हौसला भी आजमा लेना चाहिए; बुरे वक़्त में मुस्कुरा लेना चाहिए; अगर सांतवे दिन भी खुजली ना मिटे तो; आठवें दिन नहा लेना चाहिए।

जब बारिश होती है तुम याद आते हो! जब काली घटा छाए तुम याद आते हो! जब भीगते हैं हम तो तुम याद आते हो! बताओ तुम मेरी छतरी कब वापिस करोगे!

याद तेरी विच सानु चैन कोई ना; साड्डे उत्ते तेन्नु रहम कोई ना; होरां नु ता दिन रात मैसेज कित्ते; पर साड्डे लाई तेरे कोल टाइम कोई ना!

कोई आँखों से बात कर लेता है; कोई आँखों में बात कर लेता है; बडा मुश्किल होता हैं जवाब देना यारों; जब कोई इंग्लिश में बात कर लेता है।

मैं आज भी उस प्राणी को ढूंढ रहा हूँ जिसने कहा था कोशिश करने वालों की हार नहीं होती
जबकि असल में होती ही कोशिश करने वालों की हैं

रंगों से भरी शाम हो आपकी; चाँद सितारों से ज्यादा शान हो आपकी; इस ज़िन्दगी में बस एक ही आरजू है हमारी; कि बंदर से ऊँची छलांग हो आपकी!

ए खुदा ग़म न देना मेरे दोस्त को चाहे मुझे ग़मों का संसार दे दे; घूमें नयी साइकिल पर यार मेरा; मुझे चाहे पुरानी मर्सिडीज़ कार दे दे!

मेरे इश्क की बोलिंग ने उसके दिल की विकेट बहुत उम्दा तरीके से गिराई; तकदीर ऐसी हमारी अंपायर उसका बाप निकला जिसने ऊँगली नहीं उठाई!

आरजू में तेरी दीवाने हो गए; तुझ से दोस्ती करते करते औरों से बेगाने हो गए; कर दे कोई तो SMS इस नाचीज़ को; तेरे भी बकवास SMS पढ़े ज़माने हो गए!