किसी दोस्त के घर जा कर बहार से उसे आवाज दो तो
घर वाले बहार आ कर ऐसे देखते हैं जैसे हम तालिबान से आये
हो और कही बम्ब धमाका करने जा रहे हो

बेताब से रहते हे तेरी याद मे अक्सर रात भर नही सोते तेरी याद मे अक्सर
जिस्म मे दर्द का बहाना सा बना के हम टूट के रोते हे तेरी याद मे अक्सर

तेरी ज़िन्दगी में कभी गम ना आये; तेरी आँखे कभी नम ना हों; मेरी दुआ है उस खुदे से तुझे मिले एक खुबसूरत सा हमसफ़र; जिसका वज़न 150 किलो से कम ना हो!

चेतावनी अगर आपको कोई अनजान पार्सल मिले; तो उसे ना खोलें उसमें मेरी फोटो हो सकती है; और आपकी ज़रा सी लपरवाही आपको; मेरा दीवाना बना सकती है।

हालांकि किसी की माँ ने कभी तंत्र विद्या नहीं सीखी है
पर जिस लड़की पर उनका बेटा फ़िदा होता है
माँ एक नजर में बता देती है कि ये चुड़ैल है

ताजमहल को देख कर बोला शाहजहाँ का पोता; ताजमहल को देख कर बोला शाहजहाँ का पोता; आज अपना भी मोटा बैंक बैलेंस होता; अगर हमारा दादा आशिक ना होता!

ज़िन्दगी लम्बी है दोस्त बनाते रहो; दिल मिले नी मिले हाथ मिलाते रहो; ताज महल बनाना तो बहुत महंगा पडेगा; इसीलिए हर गली में मुमताज़ बनाते रहो!

चाँद से रोशनी ज्यादा और सितारों से कम निकले; वाह वाह; चाँद से रोशनी ज्यादा और सितारों से कम निकले; जब भी मैं तुझे देखूं मेरी हंसी एक दम निकले!

अर्ज़ किया है: उसको आना होगा तो खुद ही चली आयेगी; अरे वाह वाह; उसको आना होगा तो खुद ही चली आयेगी; यूं बैठकर शौचालय में जोर लगाने से क्या फायदा।

आप जैसे लोग कुछ ख़ास लगते हैं; दिल में हर वक़्त एक आस रखते हैं; ना जाने कब हो जाये मुलाकात आपसे; इसलिए हम एक डिस्प्रिन हमेशा अपने साथ रखते हैं!

जमीन अच्छी हो खाद अच्छा हो
पर पानी अगर खारा हो तो फूल खिलते नहीं
भाव अच्छा हो विचार भी अच्छा हो
मगर वाणी खराब हो तो संबंध भी टिकते नहीं

इश्क को दर्द-ए-सर कहने वाले सुने; हमने भी ये दर्द अपने सर ले लिया; हमारी निगाहों से बचकर वो कहा जायेंगे; हमने तो उनके मोहल्ले में ही घर ले लिया!

शादी करनी थी पर किस्मत खुली नहीं! ताज बनाना था पर मुमताज मिली नहीं! एक दिन किस्मत खुली और शादी हो गई! अब ताज बनाना है पर यह मुमताज मरती ही नहीं!

हंसी के लिए गम कुर्बान; ख़ुशी के लिए आंसू कुर्बान; दोस्त के लिए जान भी कुर्बान; और अगर दोस्त की गर्लफ्रेंड मिल जाए तो; साला दोस्त भी कुर्बान।

चाँद से रोशनी ज्यादा और सितारों से कम निकले; वाह वाह! चाँद से रोशनी ज्यादा और सितारों से कम निकले; जब भी मैं तुझे देखूं मेरी हंसी एक दम निकले।