​जिंदगी जीने के सिर्फ दो ही तरीके है एक जैसे चमत्कार कुछ नही होता और दूसरे जैसे सब कुछ चमत्कार है।

सबके कर्ज़े चुका दूँ मरने से पहले ऐसी मेरी नीयत है; मौत से पहले तू भी बता दे ज़िंदगी तेरी क्या कीमत है।

जब तक आप अपने रोज़मर्रा की दिनचर्या में बदलाव नहीं करते तब तक आप अपनी ज़िन्दगी में बदलाव नहीं कर सकते।

हर एक व्यक्ति को अपनी ज़िन्दगी ऐसे जीनी चाहिए कि भविषय में कहीं ना कहीं उसके सपने और हकीकत मिल जायें।

जिंदगी से आप जो बेहतर से बेहतर ले सको ले लो; क्योंकि जिंदगी जब लेना शरू करती है तो सांसे भी नहीं छोड़ती।

दिल तो करता है जिंदगी को किसी क़ातिल के हवाले कर दूँ; जुदाई में यूँ रोज़ रोज़ मरना मुझे अच्छा नहीं लगता!

तकदीरें बदल जाती है जब ज़िन्दगी का कोई मकसद हो; वरना ज़िन्दगी तो कट ही जाती है तकदीर को इल्जाम देते देते!

जिदंगी तेरे ख्वाब भी कमाल के है; तु गरीबों को उन महलों के सपने दिखाती है; जिसमें अमीरों को नींद नहीं आती।

जैसे नदी बह जाती है और लौटकर नहीं आती उसी प्रकार रात और दिन मनुष्य की आयु लेकर चले जाते हैं फिर नहीं आते।

प्यार को अपने दिल में रखो। इसके बिना ज़िन्दगी ऐसी है जैसे एक बाग़ जहाँ सूरज नहीं आता और सारे फूल मर गए हैं।

ज्यादा फर्क नही रखा खुदा ने
हम दोनों के बीच..!!
:
तुझे चाहने वाले बहुत है तो मुझे
ठुकराने वाले बहुत..!! Er kasz

ज़िंदगी गुरु से ज्यादा सख्त होती है; गुरु सबक देकर इम्तिहान लेता है और ज़िंदगी इम्तिहान लेकर सबक देती है।

जीवन में सीखने के लिए सबसे मुश्किल काम ये है कि कौन से पुल को पार कर लिया जाए और किसे जला कर राख कर दिया जाए।

हर बार गिरा मगर कुछ ठोकरों ने संभल कर चलना शिखा दिया
अब तक जिया हूँ जो उस ताजुर्बेने मुझे जीना शिखा दिया

​दूसरों की आलोचना करना और उनकी भावना को ठेस पहुँचाना आसान है लेकिन खुद को जानना पूरी ज़िन्दगी ले लेता है।