जीवन का महत्व तभी है जब वह किसी महान ध्येय के लिए समर्पित हो ​ यह समर्पण ज्ञान और न्याययुक्त हो ​ना चाहिए​।

​​जीवन उन लोगों के बारे में नही है जो आपके सामने सच्चे है बल्कि ये उनके बारे में है जो आपकी पीठ पीछे अच्छे है।

अगर आप अपनी ज़िन्दगी से प्यार करते हैं तो वक़्त मत बर्वाद करें क्योंकि वो वक़्त ही है जिससे ज़िन्दगी बनी होती है।

प्रेम हमारी सच्ची नियति है। हम अकेले खुद से जीवन का अर्थ नहीं खोज पाते हैं - एक दूसरे के साथ हम इसे जान पाते हैं।

​अगर आप अपनी ज़िन्दगी से प्यार करते हैं तो वक़्त मत बर्वाद करें क्योंकि वो वक़्त ही है जिससे ज़िन्दगी बनी होती है।

जीवन की त्रासदी यह इतनी है कि इतनी जल्दी समाप्त नहीं होता लेकिन हम इसके शुरू होने के लिए लंबा इंतजार करते हैं।

तुझे कोई और भी चाहे,इस बात से
दिल थोडा थोडा जलता है,||
पर फखर है मुझे इस बात पे कि,
हर कोई मेरी पसंद पे ही मरता है l

आप एक जीवित चुंबक हैं। जीवन में आप जो कुछ भी अपनी ओर आकर्षित करते हैं वो आपके प्रमुख विचारों के सद्भाव के साथ है।

इक हुनर है जो कर गया हूँ मैं; सब के दिल से उतर गया हूँ मैं; कैसे अपनी हँसी को ज़ब्त करूँ; सुन रहा हूँ कि घिर गया हूँ मैं।

​मुझे पता है कि हर किसी चीज के पीछे कुछ-ना-कुछ कारण होता है। लेकिन कभी-कभी मैं ये जानना चाहता हूँ कि वह कारण क्या था।

साथ रहते रहते वक़्त गुज़र जाएगा! दूर होने के बाद कौन किसे याद आएगा! जी लो ये पल जब तक हम साथ है! कल का क्या पता हम हो न हो!

जीवन की त्रासदी यह नहीं कि आप अपने लक्ष्य तक नहीं पहुँच पाये बल्कि त्रासदी इसमें है कि आपका कोई लक्ष्य ही नहीं है।

मैं अपनी ज़िंदगी यह मानकर जीना पसंद करूँगा कि मैं पूर्ण रूप से सही नहीं हूँ बजाये इसके कि मैं ऐसा होने का नाटक करूँ।

जिंदगी से आप जो भी बेहतर से बेहतर ले सको ले लो; क्योंकि जब जिंदगी लेना शुरू करती है तो सांसे भी नहीं छोड़ती। शुभ दिवस।

​हम सभी ​जीवन के ​एक ही खेल में शामिल ​हैं बस स्तर अलग है हम एक ही नरक में अलग-अलग राक्षसों के साथ मुकाबला कर रहें है।