जीवन में कोई चीज़ इतनी हानिकारक और ख़तरनाक नहीं जितना डाँवाँडोल स्थिति में रहना।

​ज़िंदगी भर के लिए है मौत से अनुबंध मेरा​​;​जब तलक जिंदा रहूँगा पास फटकेगी नहीं वो​।

जीवन अपने आप को खोजने के बारे में नहीं है। जीवन से तात्पर्य अपने आप को बनाना होता है।

संभव की सीमाओं को जानने का एक ही तरीका है उनसे थोड़ा आगे असंभव के दायरे में निकल जाइए।

देखा है ज़िन्दगी को कुछ इतना करीब से; चहरे तमाम लगने लगे हैं अजीब से! साहिर लुधियानवी!

शायरी से ज्यादा प्यार मुझे कहीं नही मिला..
ये सिर्फ वही बोलती है, जो मेरा दिल कहता है…

वक़्त सबको मिलता है ज़िंदगी बदलने के लिए; पर ज़िंदगी दोबारा नहीं मिलती वक़्त बदलने के लिए।

हमे तो अपनो ने लूटा,
गैरो मे कहा दम था,
मेरे बाफले वही जले,
जहा राखोडा कम था..,😝😝😝😜✋😃

देश मेरा क्या बाजार हो गया है
पकड़ता हूँ जो तिरंगा हाथ में लोग पूछते हैं कितने का है
Er kasz

जो बीत गया है उसे जाने दो। आपका अतीत आपको नहीं रोक रहा बल्कि आप अपने अतीत को रोक रहे हैं।

हमारे जीवन में जो भी दृढ और स्थायी ख़ुशी है उसके लिए नब्बे प्रतिशत प्रेम उत्तरदायी है।

"कर लेता हूँ बर्दाश्त हर दर्द इसी आस के साथ..
की खुदा नूर भी बरसाता है ... आज़माइशों के बाद".!!!

ज़िन्दगी का सबसे बड़ा सद्पयोग यही है कि हम इसे ऐसी चीज़ के लिए खर्च करें जो इससे ज्यादा चले।

जमाने की नज़र में अकड़ के चलना सीख ले दोस्त !
मोम का दिल ले कर चलेगा तो लोग जलाते रहेंगे... Er kasz

उस काम का चयन कीजिये जिसे आप पसंद करते हों फिर आप पूरी ज़िन्दगी एक दिन भी काम नहीं करेंगे।