तेरी कमी का ऐहसास होता है,
तेरे दूर जाने से दिल रोता है,
किसे सुनाऐ अपना हाल-ऐ-दिल,
जिसे देखो वो यही कहता है
जो होता है अच्छे के लिऐ होता है...... Er kasz

तुम ने चाहा ही नहीं हालात बदल सकते थे; तेरे आाँसू मेरी आँखों से निकल सकते थे; तुम तो ठहरे रहे झील के पानी की तरह; दरिया बनते तो बहुत दूर निकल सकते थे।

एक मुद्दत से मेरे हाल से बेगाना है; जाने ज़ालिम ने किस बात का बुरा माना है; मैं जो ज़िद्दी हूँ तो वो भी है अना का कैदी; मेरे कहने पे कहाँ उसने चले आना है।

जो बात मुनासिब है वो हासिल नहीं करते; जो अपनी गिरह में हैं वो खो भी रहे हैं; बे-इल्म भी हम लोग हैं ग़फ़लत भी है तेरी; अफ़सोस के अंधे भी हैं और सो भी रहे हैं।

तू छोड़ दे कोशिशें इंसानो को पहचानने की; यहाँ ज़रूरत के हिसाब से सब बदलते नक़ाब हैं; अपने गुनाहों पर सौ पर्दे डाल कर; हर शख्स कहता है ज़माना बड़ा खराब है।

किया है प्यार जिसे हमने ज़िन्दगी की तरह; वो आशना भी मिला हमसे अजनबी की तरह; किसे ख़बर थी बढ़ेगी कुछ और तारीकी; छुपेगा वो किसी बदली में चाँदनी की तरह।

दिल पे क्या गुज़री वो अनजान क्या जाने; प्यार किसे कहते है वो नादान क्या जाने; हवा के साथ उड़ गया घर इस परिंदे का; कैसे बना था घोसला वो तूफान क्या जाने।

​किसी ने हमें रुलाया तो क्या बुरा किया;​​​दिल को दुखाया तो क्या बुरा किया​;​​​हम तो पहले से ही ​तन्हा थे​;​किसी ने एहसास दिलाया तो क्या बुरा किया।

हसीनों ने हसीन बन कर गुनाह किया; औरों को तो क्या हमको भी तबाह किया; पेश किया जब ग़ज़लों में हमने उनकी बेवफाई को; औरों ने तो क्या उन्होंने भी वाह - वाह किया।

​मैं ​दीवाना हूँ तेरा मुझे इंकार नहीं​;​ कैसे कह दूं कि मुझे तुमसे प्यार नहीं;​ कुछ शरारत तो तेरी नज़रों में भी थी;​ मैं अकेला ही तो इसका गुनहगार नहीं।

जिस से चाहा था बिखरने से बचा ले मुझको; कर गया तुन्द हवाओं के हवाले मुझ को; मैं वो बुत हूँ कि तेरी याद मुझे पूजती है; फिर भी डर है ये कहीं तोड़ न डाले मुझको।

रोती हुई आँखो मे इंतेज़ार होता है​;​ना चाहते हुए भी प्यार होता है​;​क्यू देखते है हम वो सपने​;​जिनके टूटने पर भी उनके सच होने​;​का इंतेज़ार होता है​।

उसका चेहरा भी सुनाता हैं कहानी उसकी; चाहता हूँ कि सुनूं उससे जुबानी उसकी; वो सितमगर है तो अब उससे शिकायत कैसी; क्योंकि सितम करना भी आदत हैं पुरानी उसकी!

सुकून मिल गया मुझको बदनाम होकर; आपके हर एक इल्ज़ाम पे यूँ बेजुबान होकर; लोग पढ़ ही लेंगें आपकी आँखों में मेरी मोहब्बत; चाहे कर दो इनकार यूँ ही अनजान होकर।

हम तो मौजूद थे रात में उजालों की तरह​; लोग निकले ही नहीं ​ढूंढने वालों की तरह​; दिल तो क्या हम रूह में भी उतर जाते​; उस ने चाहा ही नहीं चाहने वालों की तरह​।