गुनाह करके सज़ा से डरते है;पी के ज़हर दवा से डरते हैं;दुश्मनों के सितम का खौफ नहीं हमको;हम तो दोस्तों की बेवफाई से डरते है।

जो दिल का दर्द भुलाने के लिए शराब पीते है वो कभी साथ में नमकीन नही खाते
क्योंकि नमकीन तो दिलासा देने वाले ही खा जाते हैं

दिल में रह- रह के इक शोर हो रहा है
बिना तुम्हारे ये SMS बोर हो रहा है
कहीं ऐसा तो नहीं कि एक प्यार-सा दोस्त मुझसे दूर हो रहा है

बेवफ़ा से प्यार नहीं होता; मरने के बाद इंतज़ार नहीं होता; दोस्ती देख कर करना मेरे दोस्त; हर दोस्त हमारी तरह वफ़ादार नहीं होता।

कोई कहता है चाँद है सबसे प्यारा; कोई कहता है सितारा है सबसे प्यारा; मेरे ख्याल से वही है सबसे प्यारा; जो पढ़ रहा है एस ऍम एस हमारा!

भूलेंगे वो भुलाना जिनका काम है; मेरी तो दोस्तों के बिना गुज़रती नहीं शाम है; कैसे भूलूँ मैं उनको जो मेरी ज़िंदगी का दूसरा नाम है।

ज़िन्दगी का सबसे अच्छा पल वो है जब आप कहते हैं मैं ठीक हूँ और आपका दोस्त आपकी आँखों में एक पल झाँकने के बाद कहे चल अब बता क्या बात है ।

अपनी जिंदगी के अलग असूल हैं; यार की खातिर तो कांटे भी कबूल हैं; हंस कर चल दूं कांच के टुकड़ों पर भी; अगर यार कहे यह मेरे बिछाए हुए फूल हैं!

कभी यह धड़कन आपसे जो भी कहे; फिर साँसों को भी उसकी ख़बर न हो; बहुत गहरा है हमारी दोस्ती का यह रिश्ता; दुआ करो कि इसको कभी किसी की नज़र न लगे।

वादा करते हैं दोस्ती निभायेंगे; कोशिश यही रहेगी तुझे न सतायेंगे; ज़रूरत पड़े तो दिल से पुकारना; मर भी रहे होंगे तो मोहलत लेकर आयेंगे!

दाेस्ती ना कभी इम्तिहान लेती है; ना कभी इम्तिहान देती है; दाेस्ती ताे वाे है जाे बारिश में भीगे चेहरे पर भी; आँसुओं काे पहचान लेती है।

मैं कहूँ और आप सुनो वो अच्छी दोस्ती; आप कहो और मैं सुनूँ वो उससे भी अच्छी दोस्ती; पर मैं कुछ भी न कहूँ और आप समझ जाओ तो वो है सच्ची दोस्ती!

आसमान से तोड़ कर तारा दिया है; आलम ए तन्हाई में एक शरारा दिया है; मेरी किस्मत भी नाज़ करती है मुझे पे; खुदा ने दोस्त ही इतना प्यारा दिया है।

कुछ बदली हुई तकदीर नज़र आती है; दूर तक यादों कि ज़ंजीर नज़र आती है; मैं देखूं तो क्या देखूं अय दोस्त; हर चेहरे पर तेरी तस्वीर नज़र आती है!

मैंने दिल को लाख समझाया की ऐ दिल उनको याद करना छोड़ दे
पर दिल के हर कोने से आवाज़ आई,यहाँ तो हर सांस में वो बसे है तो क्या सांस लेना छोड़ दे...