हर ख़ामोशी का मतलब इन्कार नहीं होता; हर नाकामयाबी का मतलब हार नहीं होता; तो क्या हुआ अगर हम तुम्हें न पा सके; सिर्फ पाने का मतलब ही प्यार नहीं होता!

आँखो के रास्ते से दिल में उतर गये हो
खुशबु की तरह आँगन-आँगन बिखर गए हो
तेरा जिस्म जब से नजरो ने छू लिया है
तुम भी निखर गये हो, हम भी निखर गए हैं

तनहाई ले जाती है जहाँ तक याद तुम्हारी; वहीँ से शुरू होती है जिंदगी हमारी; नहीं सोचा था हम चाहेंगे तुम्हें इस कदर; पर अब तो बन गए हो तुम किसमत हमारी!

दिल जित ले वो नजर हम भी रखते है
भीड़ में नजर आये वो असर हम भी रखते है
यु तो वादा किया है किसीसे मुस्कुराने का वरना आँखों में समंदर हम भी रखते है

हस्ती मिट जाती है आशियाँ बनाने मे बहुत मुस्किल होती है अपनो को समझाने मे
एक पल मे किसी को भुला ना देना ज़िंदगी लग जाती है किसी को अपना बनाने मे

कुछ रिश्ते अंजाने में ही हो जाते है
पहले दिल फिर जिन्दगी से जुड़ जाते है
कहते है उस दौर को प्यार
जिसमें लोग जिन्दगी से भी प्यारे हो जाते है

रोती हुई आँखो मे इंतेज़ार होता है
ना चाहते हुए भी प्यार होता है
क्यू देखते है हम वो सपने
जिनके टूटने पर भी उनके सच होने का इंतेज़ार होता है

किसी न किसी पर किसी को एतबार हो ही जाता है; अजनवी कोई शख्स यार हो ही जाता है; खूबियों से नहीं होती मोहब्बत सदा; खामियों से भी अक्सर प्यार हो जाता है!

मैं उसके हाँथों में था टूटे हुए शीशे की तरह
बड़ी उम्मीद थी कि वो बिखरने नहीं देगा
बस गिराया कुछ इस तरह से उसने मुझे
कि फिर सिमटने की आस न रही

प्यार के रिश्ते की हो गई है शुरूआत
दिल की दिल से हो गई है पहली मुलाकात
आँखों से झलके है दिल के जजबात
प्यार बढेगा हर पल चाहे जैसे भी हों हालात

ए खुदा आज ये फ़ैसला करदे उसे मेरा या मुझे उसका करदे
बहुत दुख सहे हे मैने कोई ख़ुसी अब तो मूक़दर करदे
बहुत मुश्किल लगता है उससे दूर रहना जुदाई

तुम्हारी पसंद हमारी चाहत बन जाए
तुम्हारी मुस्कराहट दिल की राहत बन जाए
खुदा खुशीओ से इतना खुश करदे आपको
की आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाए

प्यार में बेवफाई मिले तो गम ना करना
अपनी आँखे किसी और के लिए नम ना करना
वो चाहे लाख नफरत करें तुमसे
पर तुम अपना प्यार कभी उसके लिऐ कम ना करना

माना की आपसे रोज मुलाक़ात नहीं होती आमने-सामने कभी बात नहीं होती
मगर हर सुबह आपको दिलसे याद कर लेते है उसके बिना हमारे दिन की शुरुआत नहीं होती

ज़िंदगी उसी को आज़माती है जो हर मोड़ पर चलना जानता है
कुछ पाकर तो हर कोई मुस्कुराता है ज़िंदगी उसी की होती है जो सब खोकर भी मुस्कुराना जानता है