वो हर बार अगर रूप बदल कर न आया होता,
धोका मैने न उस शख्स से यूँ खाया होता,
रहता अगर याद कर तुझे लौट के आती ही नहीं,
ज़िन्दगी फिर मैने तुझे यु न गवाया होता।

नज़रों को, तेरी मोहब्बत से इंकार नहीं है
और अब मुझे किसी का इंतज़ार नहीं है
खामोश अगर हूँ मैं तो ये अंदाज़ है मेरा
मगर तुम ये न समझना कि मुझे प्यार नहीं है

प्रेमी: तुम्हें कब पता चला कि तुम मुझसे प्यार करती हो? प्रेमिका: जब लोगों ने तुम्हारे बारे में बताया कि तुम घटिया और पागल इंसान हो और मुझे सुनकर गुस्सा आया!

तनहा जब दिल होगा, आपको आवाज दिया करेंगे..
रात को सितारों से आपका ज़िकर किया करेंगें...
आप आऐं या ना आऐं हमारे ख्वाबो में...
हम बस आपका इंतज़ार किया करेंगे..

प्रेमिका: क्या तुम मुझसे प्यार करते हो? प्रेमी: हाँ! प्रेमिका: लेकिन तुम्हें तो मेरी कोई प्रवाह ही नहीं है! प्रेमी: प्यार करने वाले किसी की प्रवाह नहीं करते!

आज मंगल है लेकिन ये बहुत ही महत्वपूर्ण है! मन + गल: इस का मतलब है कि आप अपने मन की बात(गल) किसी विशेष से कह सकते हैं और उससे अपने जीवन भर की वैलन्टाइन बना सकते हैं!

आँखों से आंसू न निकले तो दर्द बड जाता है
उसके साथ बिताया हुआ हर पल याद आता है
शायद वो हमें अभी तक भूल गए होंगे
मगर अभी भी उसका चेहरा सपनो में नज़र आता है

तुम्हारी आँखों ने पायी है झील सी गहराई।
उपर से घने बालों की काली घटा है छाई।
कमल की कलियों का रंग नर्म होटों पे सजा।
ए हुस्न की देवी ये दिल तोडके ना जा।

तेरे नाम को होंटो पर सजाया है मैंने; तेरे रूह को अपने दिल में बसाया है मैंने; दुनिया तुम्हें ढूढ़ते-ढूढ़ते हो जायेगी पागल; दिल के ऐसे कोने में छुपाया है मैंने।

गुलाब मुहब्बत का पैगाम नहीं होता
चाँद चांदनी का प्यार सरे आम नहीं होता
प्यार होता है मन की निर्मल भावनाओं से
वर्ना यूँ ही राधा-कृष्ण का नाम नहीं होता

प्रेमिका: मैं तो मानती हूँ कि शादी एक लॉटरी है? प्रेमी: पर मैं यह नहीं मानता! प्रेमिका: क्यों? प्रेमी: क्योंकि लॉटरी में दोबारा किस्मत आजमाने का मौका मिलता है!

वो सो जाते है अकसर हमें याद किए बगैर
हमें नींद नहीं आती उनसे बात किए बगैर
कसूर उनका नहीं कसूर तो हमारा है
क्योंकि उन्हें चाहा भी तो उनकी ईजाजत लिए बगैर

शराफत से रह रहे है रहने दो जब मन हुआ इस कातिल दुनिया पे राज करने का
तो ना गोली चलेगी ना तलवार हमारी मोजडी के निशान देखकर लोग बोलेंगे ये बापु का साम्राज्य है

बिन बुलाये किसी के घर जाया नहीं करते
महफिल में इश्क बहाया नहीं करते
आज फिर उन्ही के आने का करार है देव
वर्ना किसी के इंतजार में राहे यूँ सजाया नहीं करते

प्रेमी: मैं उस लड़की से शादी करूंगा जो बढ़िया खाना बनाना जानती हो घर को साफ़ सुथरा रखे और उसे सादगी पसंद हो! प्रेमिका: मेरे घर आना यह सभी गुण हमारी नौकरानी में है!