उसके साथ रहते रहते हमें चाहत सी हो गई
उससे बात करते करते हमें आदत सी हो गई
एक पल भी ना मिले तो नज़रे बेचैन सी रहती है
दोस्ती निभाते निभाते हमें महोब्बत सी हो गई

तू नहीं तो ज़िंदगी में और क्या रह जायेगा
दूर तक तन्हाइयों का सिलसिला रह जायेगा
आँखें ताज़ा मंज़रों में खो तो जायेंगी मगर
दिल पुराने मौसमों को ढूंढ़ता रह जायेगा

​​वह जो हमारे चिंतन में रहता है वह करीब है भले ही वास्तविकता में वह बहुत दूर ही क्यों ना हो​ ​लेकिन जो हमारे ह्रदय में नहीं है वो करीब होते हुए भी बहुत दूर होता है​।

सभी प्रकार की घृणा का अर्थ है आत्मा के द्वारा​ ​आत्मा का हनन। इसलिए प्रेम ही जीवन का यथार्थ​ ​नियामक है। प्रेम की अवस्था को ​प्राप्त करना ही​ ​सिद्धावस्था है। ​

मुहब्‍बत के लबोँ पर फिर वही तकरार बैठी है
एक प्‍यारी सी मीठी सी कोई झनकार बैठी है
तुझसे दूर रहकर के हमारा हाल है ऐसा
मैँ तेरे बिन तू मेरे बिन, वहाँ बेकार बैठी है

उसकी यादों को किसी कोने में छुपा नहीं सकता उसके चेहरे की मुस्कान कभी भुला नहीं सकता
मेरा बस चलता तो उसकी हर याद को भूल जाता लेकिन इस टूटे दिल को मैं समझा नहीं सकता

दिल में धडकन और आँसु धम जाते हैं
जब कभी हम आपके इस आशियाने में आते हैं
थाम तो लेते हैं पलकों की कंपकंपाहट दो घडी
पर इन आँसुओं का क्या करें जो पल में बिखर जाते हैं

तकदीर हमने ऐसी अपनी खुद बनाई की
बेवफाओं को भी वफा सिखाई
गुमान या शिकवा नहीं
किसी बात का ऐ गालिब
हमने उनसे प्यार किया तो
उन्होने भी हमसे दुनियाँदारी निभाई

कोई दीवाना कहता है कोई पागल समझता है
मगर धरती की बेचैनी को, बस बादल समझता है
मैं तुझसे दूर कैसा हूँ , तू मुझसे दूर कैसी है
ये तेरा दिल समझता है, या मेरा दिल समझता है

एक प्रेमी ने अपने प्रेमिका से कहा! मैं तुम्हारी जुल्फों से खेलना चाहता हूँ! प्रेमिका ने विग उतार कर दे दी! और बोली खेलते रहो मगर कल वापिस कर देना मुझे कॉलेज भी जाना है!

दीदार की आग जब दिल में भड़कने लगती है
तुझे देखने को मेरी आँखें तरसने लगती हैँ
बादलों के बरसने का हमें इंतजार नहीं रहता
तेरी याद में ये आँखें खुद ही बरसने लगती हैं

दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज देखी नहीं जाती महसूस की जाती है जैसे हवा का झोंका शहद की मिठास जैसे फूलों की खुशबू जैसे प्यार जानते हो सब से खूबसूरत एहसास क्या है आपका साथ!

​हो सकता है कि मरने के बाद हमसे बिछडे लोग सितारे ना बने हो लेकिन स्वर्ग में जहाँ वे खो गये है वहाँ से हमारे ऊपर चमकते हुए ये सितारे हमें बताना चाहते है कि वे बहुत खुश है।

रग रग में है जो बिखरी वो खुशबु तुम्हारी है
मैदान इ इश्क़ की बाज़ी इस दिल ने भी हारी है
मुझे यु छोड़ जा बेशक भले पर भूल ना पाओगी
तेरे हर शिकवे पर भारी ये मोहब्ब्त हमारी है

ख्वाइस तो यही है कि तेरे बाँहों में पनाह मिल जाये
शमा खामोस हो जाये और शाम ढल जाये

प्यार इतना करे कि इतिहास बन जाये
और तुम्हारी बाँहों से हटने से पहले शाम हो जाये